
छिंदवाड़ा/कुकड़ा जगत महुआ टोला रोड की प्रेम नगर कॉलोनी की महिलाओं ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और कॉलोनी में हो रहे अतिक्रमण का शिकायत की। महिलाओं ने कहा कि प्रेम नगर कॉलोनी अनुसूचित जाति-जनजाति सोसाइटी में असामाजिक तत्वों द्वारा सोसाइटी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर झोपड़पट्टी बनाने का प्रयत्न किया जा रहा है। जब महिलाओं द्वारा इसका विरोध किया गया,तब अतिक्रमणकारियों द्वारा हाथापाई-गाली गलौज की जा रही है। इसका वीडियो भी बनाया गया है। सोसाइटी की जमीन का सीमांकन कराते हुए उचित कार्रवाई की जाए।
...
दस साल से नहीं बन सक ा रेलवे स्टेशन मार्ग
पुराना पावर हाउस स्व.प्रतुल चंद्र द्विवेदी के मकान छोटी बाजार से लेकर रेलवे स्टेशन तक का पहुंच मार्ग विगत 10 वर्ष से अधिक समय होने पर भी नहीं बनाया जा सका है। इसके निर्माण के लिए दानदाताओं ने अपनी लाखों रुपए की कीमती जमीन शासन को दान दी है। छोटी बाजार निवासी सीताराम विश्वकर्मा और रामाधार पटेल ने कलेक्टर के नाम शिकायत करते हुए बताया कि मार्ग के निर्माण हेतु गुजरने वाले नाले पर ब्रिज भी विगत 5 वर्ष पूर्व बनाया जा चुका है। सिर्फ पुराव कर निर्माण किया जाना है। जिसके लिए नगर निगम द्वारा निरंतर कोई ना कोई बहाना बनाकर आम सड़क निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। इसको लेकर जल्द आंदोलन किया जाएगा।
...
Published on:
07 Mar 2020 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
