
repair of hostels
छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव . आदिमजाति कल्याण विभाग इन दिनों विकासखंड के छात्रावासों की मरम्मत करवा रहा है। लोगों का आरोप है कि मरम्मत में एजेन्सी लापरवाही बरत रही हैं। अब शिकायतें भी आने लगी हैं।
जनपद उपाध्यक्ष गोवर्धन यदुवंशी ने बताया कि मरम्मत के नाम पर घटिया कार्य किया जा रहा है। जल्द ही कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जाएगी।
गौरतलब है कि विकासखंड में करोड़ों की लागत से छात्रावासों की मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि विभागीय उपयंत्री नियमित निगरानी नहीं रख रहे हैं। विभाग के सहायक आयुक्त ने कहा है कि शिकायतों की जांच की जाएगी।
हनोतिया में घटिया निर्माण
हनोतिया के छात्रावास में बाउंड्रीवाल निर्माण में घटिया ईंटों ंका उपयोग किया जा रहा है जो, तराई के दौरान ही घुलने लगी है तय मानकों के अनुसार कालम के लिए गड्ढे नहीं खोदे हैं। लोकल कापू रेत का उपयोग किया जा रहा है। इस संदर्भ में विभाग के सहायक आयुक्त सतेन्द्र सिंह मरकाम ने जांच कराने का भरोसा दिया है। उल्लेखनीय है कि छात्रावासों में दरवाजे बदलन, बाउंड्रीवाल का प्लास्टर, पुताई एवमं अन्य कार्य कराए जा रहे हैं।
जनता का आरोप, हो रहा घटिया निर्माण कार्य
डुंगरिया . जुन्नारदेव जनपद मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत डूंगरिया नंबर 4 में डूंगरिया मंगल भवन के पास मार्केट में डब्ल्यूसीएल कन्हान एरिया के द्वारा मार्केट खरीदी करने वाले ग्राम वासियों के लिए डब्ल्यूसीएल के सिविल विभाग द्वारा बैठक व्यवस्था बनाया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें सीमेंट की ईट जो घटिया क्वालिटी राखड़ से बनाई वाली का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे कि घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है जो ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएगा कुछ अधिकारियों को इस मामले में ध्यान देने की आवश्यकता है।
Published on:
04 Dec 2022 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
