19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जान हथेली पर रखने की मजबूरी

तिगांव के जनसेवकों ने रेलवे स्टेशन के अधूरे फुटओवर ब्रिज का काम पूरा कराने की मांग की। इस वजह से गांव वालों को अक्सर प्लेटफार्म नम्बर एक पर खडी मालगाड़ी के नीचे से जान हथेली पर लेकर गुजरना पड़ता है।

less than 1 minute read
Google source verification
sdm_parduna.jpg

Compulsion to keep life on hand

छिंदवाड़ा/ पांढुर्ना. जनसुनवाई में जनता अपनी समस्याओं को लेकर पहुंची। तिगांव के जनसेवकों ने रेलवे स्टेशन के अधूरे फुटओवर ब्रिज का काम पूरा कराने की मांग की। इस वजह से गांव वालों को अक्सर प्लेटफार्म नम्बर एक पर खडी मालगाड़ी के नीचे से जान हथेली पर लेकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीण लंबे समय से परेशान है। गांव के राहुल शेंडे, तुकाराम वानोड़े, हिम्मतराव वानोडे, रामदास चोपडे, संपत तडाम सहित अन्य ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपकर दुर्घटना की आशंका व्यक्त करते हुए ब्रिज निर्माण की मांग की है। इधर फसल नुकसानी के लिए किसान कृषि विभाग के चक्कर काटते रहे, लेकिन अधिकारी किसानों को 72 घंटे बीतने पर भी बीमा क्लेम के आवेदन का प्रारूप नहीं दे पाएं। इससे पहले बीमा कंपनी ने 72 घंटे में कंपनी को फ सल नुकसानी की सूचना नहीं देने को लेकर हाथ खड़े कर दिए थे। किसान उमेश खोड़े और रोशन कलंबे ने बताया कि बार 9बार कृषि अधिकारी से आवेदन मांगा ,लेकिन उनके पास नहीं था। दोनों किसानों ने जनसुनवाई में फसल क्षति का सर्वे करने की मांग की। कृषि अधिकारी सुनिल गजभिये के अनुसार बीमा एजेंट ने कहा कि टोल फ्र ी नंबर पर शिकायत दर्ज होने के बाद दावा फर्म दे दिया जाएगा।