
Compulsion to keep life on hand
छिंदवाड़ा/ पांढुर्ना. जनसुनवाई में जनता अपनी समस्याओं को लेकर पहुंची। तिगांव के जनसेवकों ने रेलवे स्टेशन के अधूरे फुटओवर ब्रिज का काम पूरा कराने की मांग की। इस वजह से गांव वालों को अक्सर प्लेटफार्म नम्बर एक पर खडी मालगाड़ी के नीचे से जान हथेली पर लेकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीण लंबे समय से परेशान है। गांव के राहुल शेंडे, तुकाराम वानोड़े, हिम्मतराव वानोडे, रामदास चोपडे, संपत तडाम सहित अन्य ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपकर दुर्घटना की आशंका व्यक्त करते हुए ब्रिज निर्माण की मांग की है। इधर फसल नुकसानी के लिए किसान कृषि विभाग के चक्कर काटते रहे, लेकिन अधिकारी किसानों को 72 घंटे बीतने पर भी बीमा क्लेम के आवेदन का प्रारूप नहीं दे पाएं। इससे पहले बीमा कंपनी ने 72 घंटे में कंपनी को फ सल नुकसानी की सूचना नहीं देने को लेकर हाथ खड़े कर दिए थे। किसान उमेश खोड़े और रोशन कलंबे ने बताया कि बार 9बार कृषि अधिकारी से आवेदन मांगा ,लेकिन उनके पास नहीं था। दोनों किसानों ने जनसुनवाई में फसल क्षति का सर्वे करने की मांग की। कृषि अधिकारी सुनिल गजभिये के अनुसार बीमा एजेंट ने कहा कि टोल फ्र ी नंबर पर शिकायत दर्ज होने के बाद दावा फर्म दे दिया जाएगा।
Published on:
15 Mar 2023 11:02 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
