छिंदवाड़ा। जिले के युवा कलाकारों की प्रतिभा को निखारने के लिए आयोजित की गई 10 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया। कार्यशाला में लेखन एवं कैमरा फेसिंग के साथ साथ नाट्य संगीत, फेस एक्सप्रेशन, वॉयस माड्यूलेशन, डॉयलॉग डिलेवरी, बॉडी मूवमेंट, पब्लिक परफॉर्मेंस एवं शार्ट फिल्म मेकिंग इंट्रोडक्शन के तरीके भी सिखाए गए।