अमरवाडा. तहसीलदार नीता कोरी ने सोमवार को अवैध रेत का परिवहन करते दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर मार्ग से रेत से भरकर ट्रैक्टर नरसिंहपुर मार्ग की ओर जा रहे थे। जिसमें तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए उनसे रॉयल्टी मांग की। रायल्टी की पर्ची नहीं दिखाने पर दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर अमरवाडा थाने में खड़ा करवाया। ट्रैक्टर क्रमांक एच 28 1401 तथा दूसरा ट्रैक्टर मैं नंबर नहीं था। दोनों ट्रैक्टर सिंगोड़ी के बताए जा रहे हैं।