18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चरित्र पर संदेह से कलह

परिवार परामर्श केन्द्र में एक प्रकरण में महिला ने बताया कि शादी के चार साल हो गए। एक बच्चा है। पति चरित्र को लेकर शक करता है। वहीं पति ने पत्नी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। वहीं एक मामले में महिला ने शिकायत में बताया कि शादी के दस साल हो गए है और पति के एक अन्य महिला से संबंध है।

less than 1 minute read
Google source verification
paramarsh.jpg

conflict with character

छिंदवाड़ा/परासिया. परिवार परामर्श केन्द्र में एक वृद्ध ने अपनी बहू की शिकायत करते हुए कहा कि वह अक्सर उनसे झगड़ा करती है।
मामले की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को समझाइश दी गई। ससुर ने शिकायत में बताया कि उसकी बहू अलग रहती है। बात-बात पर सास व ससुर से लड़ती है। वहीं बहू ने बताया कि उसका पति बाहर रहकर काम करता है । उसका व सास ससुर का खर्च भी उठाता है। बहू ने अपनी सास पर झगड़ा करने का आरोप लगाया। प्रकरण में समझाइश देकर नस्तीबद्ध किया। एक प्रकरण में महिला ने बताया कि शादी के चार साल हो गए। एक बच्चा है। पति चरित्र को लेकर शक करता है। वहीं पति ने पत्नी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। मामले में समन्वय के लिए अगली पेशी पर दोनों को उपस्थित होने को कहा गया। वहीं एक मामले में महिला ने शिकायत में बताया कि शादी के
दस साल हो गए है और पति के एक अन्य महिला से संबंध है। पति शराब पीकर मारपीट करता है। घर में कलह हो रही है। वहीं पति ने सभी आरोपों को नकार दिया। मामले में समन्वय बनाने के लिए अगली पेशी दी गई। केन्द्र में केपी पांडे, जेठूलाल सोनी, सुशीला झाड़े, चित्रा विश्वकर्मा ने सुनवाई की।