
छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का खुलकर समर्थन करना शुरु कर दिया है। किसानों की मांगों को जायज ठहराते हुए कांग्रेस प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है इसी कड़ी में छिंदवाड़ा में भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मोहखेड़ के नेतृत्व में विशाल किसान रैली निकाली गई। रैली में कांग्रेसी और किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए और ट्रेक्टर पर सवार होकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने की कोशिश की।
देखें वीडियो-
सैकड़ों ट्रेक्टर के साथ कलेक्ट्रेट घेराव की कोशिश
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मोहखेड़ ने किसानों के साथ ट्रैक्टर रैली निकाली। किसान और कांग्रेसी ट्रैक्टर में सवार होकर नागपुर रोड से शहर की तरफ बढ़ रहे थे। रैली में करीब 200 ट्रैक्टर शामिल थे। योजना कलेक्ट्रेट का घेराव करने की थी, ताकि किसानों की मांगों पर प्रशासन का ध्यान अच्छी तरह खींचा जा सके। लेकिन मामले की भनक लगते ही इमलीखेड़ा चौक पर भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात कर दिए गए। सभी प्रदर्शनकारियों को इमलीखेड़ा चौक पर ही रोक लिया गया, यहां छिन्दवाड़ा एसडीएम अतुल सिंह ने ब्लॉक कांग्रेसी कमेटी का आठ सूत्रीय ज्ञापन लिया और उसे मप्र के राज्यपाल तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। रैली में शामिल पांढुर्ना विधायक नीलेश उइके ने कहा किसानों पर केंद्र सरकार जबरन काला कानून थोपने जा रही है। किसान इस कानून का विरोध कर रहे इसके बाद भी सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। केंद्र सरकार की हठधर्मिता के कारण किसानों को बढ़ा नुकसान हो रहा है। इसी तरह जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने कहा किसान बिल किसानों के लिए नुकसान वाला है, जिसे किसान समझ चुके हैं और वे इसका विरोध कर रहे, लेकिन यह बात केंद्र सरकार के समझ नहीं आ रही। अगर किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा।
देखें वीडियो-
Published on:
07 Jan 2021 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
