
ग्रामीणों के जनसहयोग से हो रहा मंदिर का निर्माण
ग्रामीणों के जनसहयोग से हो रहा मंदिर का निर्माण
हनोतिया/खैरवानी. भगवान में आस्था और विश्वास की एक अनूठी पहल विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत खैरवानी में दिखाई दे रही है यहां सैकड़ों ग्रामीण बजरंगबली के लिए मंदिर का निर्माण करने में सहयोग कर रहे है।
ग्राम खैरवानी के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर का कार्य विगत दिनों प्रारंभ किया गया था जिसके लिए कुछ राशि सांसद निधि से प्राप्त हुई थी। इस राशि से मंदिर कार्य पूर्ण न होने पर निर्माण रूक गया था अब ग्रामीणों ने जनसहयोग से राशि एकत्रित कर मंदिर निर्माण कार्य पुन: प्रारंभ करा दिया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस मंदिर में हमारी विशेष आस्था है और प्राचीनकाल से ही भगवान बजरंग बली की मूर्ति इस स्थान पर बिराजमान है जो भक्तों के सभी दुखों का हरण करते है और ग्राम में सुख शांति और समृद्धि बनाए रखते है। भगवान के इस मंदिर को चमत्कारी हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है। यह ग्रामीणों की आस्था का केंद्र है। सभी ग्रामीण आर्थिक सहयोग कर रहे है वहीं अन्य लोग जो इस मंदिर पर आस्था रखते है उनसे भी सहयोग की अपेक्षा की जा रही है। किसी भी शुभ कार्य के पूर्व ग्रामीण भगवान बजरंगबली के चरणों में शीष झुकाने इस मंदिर में जरूर पहुंचते है। ग्रामीणों का मानना है कि भगवान उनके सभी दुखों का हरण करने के लिए साक्षात ग्राम में उपस्थित है। जल्द ही श्रद्धालुओं के सहयोग से मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
Published on:
09 Dec 2018 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
