18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

Construction: जान पर भारी पड़ रहा था निर्माण, देखें वीडियो

एसपी बंगले से कुछ दूरी पर अधूरे पड़े निर्माण को टीन की चादरों से सुरक्षित कर दिया गया है। यहां टीन की चादरें तो पहले से ही पड़ी थीं

Google source verification

छिंदवाड़ा. शहर के खजरी रोड पर एसपी बंगले से कुछ दूरी पर अधूरे पड़े निर्माण को टीन की चादरों से सुरक्षित कर दिया गया है। यहां टीन की चादरें तो पहले से ही पड़ी थीं, लेकिन उन्हें व्यवस्थित ढंग से नहीं लगाया गया जिसके कारण पूरे समय हादसे का डर बना हुआ था। इसी रास्ते पर खजरी की तरफ से शहर की ओर आने वाली अप्रोच रोड पर टीन की चादरें व्यवस्थित थीं, लेकिन शहर की तरफ से जाने वालों के लिए अप्रोच रोड पर खतरा बना हुआ था।

निर्माण एजेंसी ने कुछ जगहों पर टीन की चादर लगाई है। अधिकांश हिस्सा खाली पड़ा हुआ था जिसके कारण हादसे का डर पूरे समय बना रहता था। आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही थीं। वाहन चालक अप्रोच रोड से गिरता तो वह गहराई में जाता जिससे उसकी मौत हो सकती थी। निर्माण एजेंसी ने टीन की चादरें तो वहां रखी, लेकिन उन्हें व्यवस्थित और सुरक्षा देने के हिसाब में नहीं लगाया गया। अप्रोच रोड से बहकने के बाद बाइक सवार सीधे टीन की चादर पर गिरता तो भी उसकी जान चली जाती। लगातार दुर्घटनाएं होने के बाद निर्माण एजेंसी और अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण हालात जस के तस बने हुए थे।

पत्रिका ने उठाया था मुद्दा

‘पत्रिका’ ने आम लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहे अव्यवस्थाओं के निर्माण का मुद्दा उठाया। पिछले दिनों एक बाइक सवार यहां गम्भीर दुर्घटना का शिकार होने से बचा था इस मामले के बाद लगातार खबरें प्रकाशित की जिसके सम्बंधित अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान दिया। अव्यवस्थित पड़ी टीन की चादरों को अच्छी तरह से सुरक्षा देने के हिसाब से खड़ा किया गया है। ‘पत्रिका’ ने 17 जनवरी को (सुरक्षा को ताक पर रखकर किया जा रहा पुलिस निर्माण) एवं 18 जनवरी को (मॉडल सिटी में सुरक्षा का इंतजाम करने नहीं जागी नगर सरकार) शीर्षक से खबरें प्रकाशित की जिसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।