
samosa
छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. नागपुर से आने वाले एक्सप्रेस ट्रेनों में अवैध वेंडरों की समस्या बड़ा रूप लेते नजर आ रही है। आरपीएफ की लापरवाही के चलते इन वेंडरों में इतनी हिम्मत बढ़ रही है।
गुरुवार को एक नागपुर और एक काटोल के अवैध वेंडर को स्थानीय लाईसेंसधारी वेंडर ने धरदबोचा। इन वेंडरों से दूषित समोसे जब्त किए है जिसे खाते ही यात्रियों की हालत खराब हो जाएं। पहले तो वेंडर स्थानीय वेंडरों से उलझ रहे थे । बाद में नागपुर के उच्चधिकारियों सहित स्थानीय अधिकारियों से शिकायत होते देख ये वेंडर समोसे छोडक़र भाग गए। स्थानीय वेंडरो ने मध्य रेलवे के कमर्शियल इन्स्पेक्टर, डिप्टी एसएफ सहित बुकिंग सुपरवाईजर को इस मामले की शिकायत की है।
वेंडरों ने बताया कि हम भी अपनी तय सीमा में ही धंधा करते है। परंतु इन दिनों ये लोग काफी परेशान कर रहे है। इन्हें नही रोका गया तो किसी दिन बड़ा विवाद हो जाएगा।
एडीएम ने किया निरीक्षण
परसिया . मध्य रेलवे के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक मनोज तिवारी ने आमला से रेल ट्रैक का निरीक्षण दौरा किया। परासिया स्टेशन पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा की तथा कार्यों का जायजा लिया।
Published on:
11 Oct 2019 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
