26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर ग्रुप ने की शालाओं की मॉनिटरिंग

माध्यमिक शालाओं में सघन अकादमिक मॉनिटरिंग की जा रही है

less than 1 minute read
Google source verification
कोर ग्रुप ने की शालाओं की मॉनिटरिंग

कोर ग्रुप ने की शालाओं की मॉनिटरिंग

छिंदवाड़ा. मोहखेड़/अम्बामाली. जिला परियोजना समन्वयक जीएल साहू के निर्देशानुसार बेहतर परीक्षा परिणाम के उद्देश्य से जनपद शिक्षा केंद्र मोहखेड़ में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक शशि कुमार वाहने ने कोर ग्रुप का गठन किया है। कोर ग्रुप के माध्यम से विकासखंड की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में सघन अकादमिक मॉनिटरिंग की जा रही है
कोर ग्रुप के सदस्यों में बीएसी अरविंद भट्ट, मनोज कोलारे, प्रधान पाठक आरसी उइके, कमलाकार रुंधे, जनशिक्षक रामराव फरकारे, शिवमन गौतम ने जन शिक्षा केंद्र हीरावाड़ी के अंतर्गत मैनीखापा, डोडिया, तुआदम्मा, धगडिय़ामाल, कोकाडिब्बी, हीरावाड़ी, लावाघोघरी ग्राम की प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में विशेष रूप से कक्षा पांचवी एवं आठवीं के बच्चों की कापी, गृहकार्य, लेखन, शिक्षक द्वारा कॉपियों की जांच, प्रश्नबैंक के माध्यम से परीक्षा की तैयारी, साप्ताहिक मूल्यांकन आदि की सूक्ष्मता से जांच की गई।
बच्चों से विषय गत प्रश्न कर शैक्षणिक स्तर का आकलन किया गया साथ ही पांचवी एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा पैटर्न की पूर्व तैयारी के संबंध में सुझावात्मक अकादमिक सहयोग प्रदान किया गया। प्राथमिक शाला डोडिया में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित प्राथमिक शिक्षक संदीप घोरके के एक दिन का वेतन काटने के लिए पत्र वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया गया। साथ ही प्राथमिक शाला लावाघोगरी, तुआदम्मा प्राथमिक माध्यमिक शाला चौरई बैतुल एवं धगडिय़ामाल के प्रधान पाठक को बच्चों के शैक्षणिक स्तर कमजोर एवं परीक्षा के अनुसार तैयारियों के ना पाए जाने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर, कमियों को पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन कार्यालय को जन शिक्षक के माध्यम से उपलब्ध कराने निर्देश दिए।