
Corn Festival: ढाई लाख विद्यार्थी इस विधा में बनाएंगे रेकॉर्ड, जानें मामला
कॉर्न फेस्टिवल 2019 : अंतरराष्ट्रीय स्तर के कृषि वैज्ञानिक देंगे मार्गदर्शन
छिंदवाड़ा/ मक्का महोत्सव में पहले दिन 15 दिसंबर को दो सत्रों मेंं वैज्ञानिकों और अनुसंधानकर्ताओं के व्याख्यान किसान और देशभर से आए आमंत्रित सुन सकेंगे। पहले दिन सुबह 10.30 बजे से शुरू होने वाला सत्र दो घंटे चलेगा। इसमें चार प्रमुख वैज्ञानिक अपने व्याख्यान देंगे।
राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन का उद्घाटन मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के हाथों होना है। कमलनाथ ने इस आयोजन को केवल एक उत्सव के रूप में आयोजित न करके इसे कृषि के क्षेत्र में जिले में ट्रेड फेयर का रूप देने और इससे जुड़े उद्यमी और इन्वेस्टर्स को ध्यान में रखकर व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। पहले दिन सुबह जहां मुख्यमंत्री कृषि वैज्ञानिकों और अनुसंधानकर्ताओं से मुलाकात करेंगे तो शाम को उद्यमियों, इन्वेस्टर, स्टार्टअप फाउंडर और उन्नतिशील कृषकों से चर्चा करेंगे। मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के बैनर तले इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
आइआइएमआर लुधियाना के डायरेक्टर डॉ. सुजाय रक्षित और डॉ. साईंदास के अलावा सिमिट के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. एमएल जाट और डॉ. पीएच जैदी मुख्य वक्ता रहेंगे। ध्यान रहे डॉ. सुजाय और डॉ. साईंदास पिछले वर्ष भी कॉर्न फेस्टिवल में यहां आ चुके हैं, लेकिन डॉ. जाट और डॉ. जैदी इस बार विशेष रूप से यहां आमंत्रित किए गए हैं। ये दोनों वैज्ञानिक विश्व स्तर पर मक्का और गेहूं के अनुंसधान करने वाली मेक्सिको की संस्था से जुड़े हैं। दोनों अंतरराष्ट्रीय स्तर के कृषि वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता हैं।
पुलिस लाइन में बने नॉलेज डोम में होने वाले इस आयोजन के पहले दिन के दूसरे सत्र में दोपहर दो बजे से पांच बजे तक देश के विभिन्न संस्थानों के अन्य वैज्ञानिक अपनी बात रखेंगे। इनमें एएमयू आनंद के पूर्व डायरेक्टर डॉ. एसएम खानोरकर, लुधियाना के डॉ. भूपेंद्र, कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. दिलीप सिंह, जेएनकेवी के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. डीके पहलवान और जेएनकेवी के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. विजय पराडकर का नाम शामिल है। ये वैज्ञानिक मक्का के किए अपने अनुसंधान और अलग-अलग विषयों पर बात रखेंगे।
Published on:
14 Dec 2019 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
