
loan of 6 thousand
प्रस्ताव शासन को भेजा जाएग और मंजूरी मिलने के बाद
छिंदवाड़ा / कोरोना आपदा से निपटने के लिए राज्य शासन ने जिला स्तरीय खनिज फंड से 30 फीसदी राशि खर्च की अनुमति दी है। इसके चलते जिले में उपलब्ध 70 लाख रुपए के फंड में से 21 लाख रुपए मिल जाएंगे। इसका प्रस्ताव शासन को भेजना पड़ेगा। इसकी मंजूरी मिलने के बाद इस राशि को प्रशासन मेडिकल सामग्री खरीदने में उपयोग कर सकेगा।
इस फंड से पिछले दो साल में स्वास्थ्य के नाम पर करीब 15 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। हाल ही में शासन स्तर से इस खनिज फंड का उपयोग कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए करने का निर्णय लिया गया है। छिंदवाड़ा जिला वर्तमान में कोरोना से मुक्त है, लेकिन भविष्य की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने करीब तीन करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनाई है। इसमें वेंटिलेटर, थर्मोमीटर, ऑक्सीजन सप्लाई बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसलटेशर, सक्शन मशीन, पीपीई किट, ग्लब्स, हैंड सेनिटाइजर समेत अन्य सामग्री की सूची तैयार की गई है। इसमें चार विधायकों द्वारा 60 लाख रुपए की विधायक निधि दी गई है। इसके अलावा भी फंड की जरूरत पड़ेगी। अब कुछ सामग्री खनिज फंड से भी खरीदी जाना संभव होगी। खनिज अधिकारी मनीष पालेवार का कहना है कि खनिज फंड के उपयोग का प्रस्ताव कलेक्टर के माध्यम से राज्य शासन को भेजा जाएगा।
Published on:
23 May 2020 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
