
भोपाल और इंदौर से घर लौटे विद्यार्थी
छिंदवाड़ा / वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से दूसरे जिलों और प्रदेशों में रह रहे विद्यार्थियों, मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है। रविवार को प्रशासन द्वारा भोपाल और इंदौर से 63 विद्यार्थियों को बस से छिंदवाड़ा लाया गया। इसमें 35 इंदौर से और 28 विद्यार्थी भोपाल से आए हैं। सभी विद्यार्थी नागपुर रोड स्थित स्कूल में ठहराए गए। प्रशासन ने विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच करने के बाद शपथ-पत्र भरवाए। विद्यार्थियों ने यह लिखकर दिया कि वे 14 दिन घर में क्वॉरंटीन रहेंगे और प्रशासन के हर निर्देश का पालन करेंगे। इसके बाद सभी विद्यार्थियों को बस से उनके घर भेजा गया। घर लौटने की खुशी विद्यार्थियों के चेहरे पर देखते ही बन रही थी।
ग्रामीणों को दी शासकीय योजनाओं की जानकारी
प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरुकता अभियान के जिला कोषाध्यक्ष डॉ. महेश बंदेवार ने ग्रामीण क्षेत्र कुकड़ा जगत, महुआटोला सहित अन्य जगहों पर लोगों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री हाथठेला एवं साइकिल रिक्शा चालक कल्याण योजना, घरेलू कामकाजी महिला कल्याण योजना, शहरी पथ पर विक्रय करने वाले के लिए कल्याण योजना, मुख्यमंत्री केशशिल्पी योजना, मानव श्रम रहित इ-रिक्शा एवं इ-लोडर योजना आदि के बारे में बताया गया। इसके अलावा उन्होंने सभी के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करवाकर उसके फायदे बताए।
Published on:
25 May 2020 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
