छिंदवाड़ा। नगर निगम पर सौ करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज है, तो वहीं आवश्यकता से अधिक कर्मचारियों से 3.50 करोड़ रुपए की तनख्वाह का हर माह आर्थिक बोझ है। इसकी तुलना में टैक्स, किराया जैसे संसाधन सीमित है, तो सरकार की चुंगी क्षतिपूॢत समेत अन्य योजनाओं की कटौती का अलग सामना करना पड़ रहा है। इसकी तुलना में निगम की आय के स्रोत ढूंढे नहीं गए हैं।