18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरओबी की ड्राइंग डिजाइन को हरी झंडी

भोपाल से आए स्ट्रक्चर इंजीनियरों ने किया मुआयना, दिए कई टिप्स, कहा ब्रिज कार्पोरेशन के मापदंडों से टेंडर जारी हों

2 min read
Google source verification
nagar nigam news

छिंदवाड़ा . खजरी रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित ओवर ब्रिज के टेंडर को लेकर होने वाला संशय अब समाप्त हो जाएगा। भोपाल डायरेक्ट्रेट संचालनालय द्वारा थर्ड पार्टी कंसल्टेंट के रूप में नियुक्त किए गए रिटायर चीफ इंजीनियर एसके बहरे के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम ने निगम द्वारा बनाए गए ड्राइंग डिजाइन को हरी झंडी दे दी है।
पिछले दिनों एसओआर रेट की समस्या से रेलवे ओवर ब्रिज का काम खटाई में पड़ रहा था। दो-दो बार टेंडर होने के बावजूद सरकार स्वीकृति देने से हिचकिचा रही थी। ऊपर रेट २५ से ४० प्रतिशत तक पहुंच रहे थे। इन सब कारणों के चलते ही भोपाल से अनुभवी स्ट्रक्चर इंजीनियरों को भेजा गया। उन्होंने डीपीआर का बारीकी से अध्ययन किया
और कुछ समय रेलवे क्रांसिंग पर भी बिताया। कुछ टिप्स देने के बाद उन्होंने निगम द्वारा बनाए गए संशोधित डीपीआर को अप्रूव कर दिया। अब नए टेंडर जल्द ही किए जाएंगे।

चीफ इंजीनियर ने एसटीपी बनाने के लिए किया मुआयना

छिंदवाड़ा . शहर में करोड़ों रुपए की लागत वाली योजना के तहत सीवरेज लाइन डाली जानी है, लेकिन अभी तक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जगह निश्चित नहीं हो सकी। सीवरेज कम्पनी लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के इंजीनियर प्रस्तावित कोलाढाना की जगह को उपयुक्त नहीं मान रहे थे इस कारण लगातार असमंजस की स्थिति बन रही थी। काम मेंं देरी के चलते भोपाल से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के चीफ इंजीनियर एमके श्रीवास्तव ने कोलाढाना एवं सर्रा की भूमि का निरीक्षण किया। सीवरेज परियोजना से जुड़े सभी एजंेसियों एवं अधिकारियों से जानकारी तलब की। कोलाढाना में ७० बाई १७० मीटर की आरक्षित भूमि पर नदी के तीन चार कोन होने के कारण निर्माण कंपनी यहां ट्रीटमेंट प्लांट बचाने से बच रही है। चीफ इंजीनियर के दौरे के बाद अब एक सप्ताह के अंदर सीवरेज ट्रीटमेंट योजना में कोई ठोस निर्णय हो सकता है। श्रीवास्तव के साथ अर्बन डेवलपमेंट कंपनी जबलपुर के दो कार्यपालन यंत्री, निगम के कार्यपालन यंत्री एनएस बघेल एवं उपयंत्री विवेक चौहान मौजूद रहे।