22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्राइवर को आखिर क्यों खानी पड़ेगी हवालात की हवा

फैसला सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में बचाव एवं अभियोजन पक्ष के तर्कों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने दिया

2 min read
Google source verification
Death penalty for life imprisonment

Life imprisonment for rape of girl student

छिंदवाड़ा . लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मारने वाले वाहन चालक चांद निवासी 21 वर्षीय अचल हेडाउ को न्यायाधीश ने 6 माह के कारावास और पांच सौ रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। फैसला सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में बचाव एवं अभियोजन पक्ष के तर्कों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने दिया।
चांद निवासी अचल हेडाउ 19 जनवरी 2015 का कार क्रमांक एमपी 28 सी 5559 को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ग्राम भानादेही निवासी रवि पिता जीवन और प्रमोद पिता अशोक सल्लम बाइक सवार को टक्कर मारी। दोनों बाइक से अतरवाड़ा जा रहे थे, इस दौरान दुर्घटना हुई । इसमें प्रमोद की हड्डी टूट गई। रवि की रिपोर्ट पर कुंडीपुरा थाना पुलिस ने भादवि की धारा 279, 337 एवं 338 में अपराध दर्ज किया। विवेचना पूर्ण कर घटना का अभियोग पत्र न्यायिक दण्डाधधिकारी प्रथम श्रेणी छिंदवाड़ा की न्यायालय में प्रस्तुत किया।
विचारण के दौरान आए साक्ष्य एवं प्रकरण में अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष के प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्को पर विचार करने के बाद न्यायिक दण्डाधिकारी अनुजा श्रीवास्तव ने निर्णय पारित किया। आरोपी चालक अचल को धारा 337 में दोषी पाते हुए तीन माह का सश्रम कारावास एवं 500 रुपए का अर्थदण्ड एवं धारा 338 में दोषी पाते हुए 6 माह का सश्रम कारावास एवं 500 रुपए अर्थदंड से दंडित किया। शासन की ओर से अभियोजन अधिकारी अभयदीप सिंह ठाकुर एवं अंशुमान सुहाने ने पैरवी की।

कार पर गिरा माल से लदा ट्रक, नौ लोग घायल
छिंदवाड़ा . हर्रई थाना क्षेत्र के दुल्हादेव घाटी पर सोमवार दोपहर माल से लदा एक ट्रक कार पर पलट गया। दुर्घटना में नौ लोग घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए 108 की मदद से हर्रई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। इलाज के दौरान हालत में सुधार नहीं होने पर कुछ घायलों को नरसिंहपुर रैफर किया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
थाना प्रभारी बलवंत टेकाम ने बताया कि चौपहिया वाहन में सवार होकर हर्रई निवासी कुछ लोग कहीं जा रहे थे। दुल्हादेव की घाटी पर ट्रक के साइड से कार निकल रही थी, इस दौरान सामग्री से भरा ट्रक कार पर पलट गया। दुर्घटना में कार सवार सहित ट्रक सवार घायल हुए हैं। घायलों को हर्रई अस्पताल पहुंचाया गया। हालत में सुधार नहीं होने पर कुछ लोगों को नरसिंहपुर रैफर किया गया है।