
DCA Cricket Championship
छिंदवाड़ा. इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर आयोजित डीसीए क्रिकेट चैम्पियनशिप में रविवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच विद्या भूमि क्रिकेट क्लब एवं जीवीआईटी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीवीआईटी ने २० ओवर में बब्लू के २८ रन एवं गुफरान के २७ रन की बदौलत ९ विकेट पर १३९ रन बनाए। गेंदबाज अनुज पटेल ने तीन विकेट लिए। जवाब में उतरी विद्या भूमि टीम २० ओवर में ९ विकेट पर १३० रन ही बना सकी। मैच में विक्रम सिंह ठाकुर ने ३२ गेंद में ५१ रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। जीवीआईटी ने यह मैच ९ रन से जीता। दूसरा मैच पीजी कॉलेज एवं नवचेतना अमरवाड़ा के बीच खेला गया। अमरवाड़ा ने २० ओवर में ५ विकेट पर १५१ रन बनाए। जिसमें आकाश ने ५१ रन व शुभम ने २९ रन बनाए।
जवाब में उतरी पीजी कॉलेज ने १८.५ ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मनीष ने ४५ रन बनाए। पीजी कॉलेज ने मैच पांच विकेट से जीता। मैच में अंपायर श्रांत चंदेल, अशफाक खान, हिमांशु जायसवाल, शशिकांत श्रीवास्तव रहे।
वालीबॉल में खिलाडिय़ों ने दिखाया दम
सौंसर. विधायक कप के अंतर्गत वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय कॉलेज ग्राउंड में किया गया। खेल के शुभारम्भ अवसर पर विधायक नानाभाऊ मोहोड़ ने खिलाडिय़ों से परिचय लेकर उनका उत्सहवर्धन किया।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष लखन डोंगरे, गिरीश्वर घटकरे, जिला पंचायत सदस्य मनोज ठाकरे, मदन साहू, जनपद सदस्य सदन साहू, द्वारकाबाई घटकरे, महामंत्री अनिल विश्वकर्मा, मनोज साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष गगन घटकरे, वेदप्रकाश सिसोदिया, मोनू साहू, विपिन कड़वे, ब्लॉक समन्वयक समीक्षा पोल, राहुल उरकड़े, दीपेश सोनी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। विधायक कप का फाइनल सात फरवरी को खेला जाएगा।
हेटी सरोरा टीम ने जीती चैम्पियन ट्रॉफी
छिंदवाड़ा. गोरेघाट में आयोजित चैम्पियन क्रिकेट ट्रॉफी का फाइनल मैच रविवार को हेटी सरोरा व सूर्या क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। हेटी सरोरा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित १५ ओवर में १६९ रन बनाए, जिसमें संतोष अन्ना ने ५१ रन एवं सुमित ने ५७ रन का योगदान दिया।
जवाब में उतरी सूर्या क्लब १५४ रन पर ढेर हो गई। मैच में विवेक सिंह चौहान, राहुल, सनी ने तीन-तीन विकेट झटके। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक मलिक, कीपर राज, बल्लेबाज सनी, आलराउंडर नाती यादव, सर्वश्रेष्ठ बॉलर रवि रहे। मैन ऑफ दी सीरीज सनी करमरकर को दिया गया। अंत में विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
Published on:
05 Feb 2018 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
