21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

CRIME: डॉक्टर दम्पती की गोली मारकर हत्या, देखें वीडियो

नगर के वार्ड 3 खमरा रोड में स्थित डॉ. महेश कुमार डेहरिया के क्लीनिक में घुसकर एक युवक ने पिस्तौल से दनादन गोलियां चला दी।

Google source verification

अमरवाड़ा. नगर के वार्ड 3 खमरा रोड में स्थित डेहरिया क्लिनिक में फायरिंग होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार डॉ. महेश कुमार डेहरिया के क्लीनिक में घुसकर एक युवक सोनू उर्फ प्रिंस पिता राजेंद्र मालवी 22 वर्ष निवासी सोनपुर मल्टी छिंदवाड़ा ने पिस्तौल से दनादन गोलियां चला दी।
डॉ. डेहरिया क्लिनिक में ही बैठे थे। गोलियों की गोलियों की आवाज सुनकर उनकी पत्नी लता उर्फ वंदना डेहरिया दौडक़र आई तो आरोपी युवक ने उनपर भी गोली चला दी। बताया जाता है कि आरोपी ने लगभग तीन से पांच राउंड गोलियां दागी है।
बाजार क्षेत्र में पिस्तौल की गोलियों की आवाज सुनकर भीड़ एकत्र हो गई। भीड़ को देख आरोपी भाग रहा था लेकिन लोगों ने उसे धरदबोचा और पुलिस के हवाले किया।
घायल डेहरिया दम्पती को तत्काल सिविल अस्पताल अमरवाड़ा लेकर पहुंचे । वहां चिकित्सकों ने पूरे प्रयास कर उपचार किया लेकिन गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण उन्हें तत्काल छिंदवाड़ा रैफर किया गया। छिंदवाड़ा अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना के बाद भारी पुलिस बल घटना स्थल पहुंच गया और डॉक्टर का क्लीनिक सील कर दिया।
पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा सहित एसडीओपी रविंद्र मिश्रा एवं नगर निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे सहित अमरवाड़ा का पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। वहीं एफएसएल टीम भी पहुंची गई। इधर घायल सोनू मालवी का सिविल अस्पताल अमरवाड़ा में पुलिस कस्टडी में उपचार चल रहा है।
डॉ. एमके डेहरिया दम्पती को गोली लगने की खबर सुनते ही क्षेत्र की जनता उन्हें देखने सिविल अस्पताल अमरवाड़ा पहुंच गई।