18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गम्भीर अपराध बढ़े, निराकरण हुआ कम

गम्भीर अपराधों की संख्या बढ़ी है, लेकिन उसकी तुलना में निराकृत बहुत कम हुए हैं। टीम बनाकर ऐसे अपराधों की गुत्थी सुलझाएं।

2 min read
Google source verification
Wine was being sold on the dhaba

Wine was being sold on the dhaba

छिंदवाड़ा . गम्भीर अपराधों की संख्या बढ़ी है, लेकिन उसकी तुलना में निराकृत बहुत कम हुए हैं। टीम बनाकर ऐसे अपराधों की गुत्थी सुलझाएं। सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ाएं, ताकि आम जनता पुलिस से जुड़े। यह बात गुरुवार को जबलपुर रेंज के पुलिस आईजी जयदीप प्रसाद ने अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों से कही।


जिले के सभी एसडीओपी और थाना प्रभारियों की गुरुवार दोपहर बाद कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक हुई। आईजी प्रसाद ने कहा कि जिले में गम्भीर अपराध बढ़े हैं जिनका निराकरण नहीं हुआ है। फरार आरोपियों को पकडऩे, जरूरी स्थानों पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए। सीसीटीएनएस में अच्छा काम न होने से बिछुआ, रावनवाड़ा और हर्रई के प्रभारियों को सुधार की चेतावनी दी। वहीं अच्छे काम पर चांद और परासिया के प्रभारियों को नकद पुरस्कार दिया गया।


जुआ, सट्टा और शराब के अपराध पर पचास प्रतिशत की कमी दर्ज होना सामने आया जिस पर उन्होंने कहा कार्रवाई तेज करें। जनसुनवाई में अधिक से अधिक शिकायतों का निराकरण करने की बात कही। पुलिस को तनाव मुक्त रखने के लिए थाना परिसर में फुटबॉल खेलने की सलाह दी। बैठक में एसपी गौरव तिवारी, एएसपी नीरज सोनी मौजूद रहे।


अधिवक्ता के खिलाफ शिकायत
छिंदवाड़ा . सोनपुर निवासी नंदन पिता माठू चंद्रवंशी ने गुरुवार को एसपी कार्यालय में शिकायत दी है। उन्होंने एक अधिवक्ता पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। नंदन चंद्रवंशी का आरोप है कि उसके भतीजे का केस लडऩे के लिए अधिवक्ता ने १६ हजार रुपए लिए हैं, लेकिन वह न तो केस लड़ रहा न ही रुपए लौटा रहा।


ऑटो चालक ने मारी टक्कर
छिंदवाड़ा. बुधवार रात करीब १२.३० बजे एक ऑटो चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारी, इससे बाइक सवार घायल हो गया। पुलिस ने घायल की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार देहात थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलोनी निवासी विजय (२८) पिता फूलसिंह ठाकुर बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान ऑटो क्रमांक एमपी २८ आर १७७९ के चालक ने टक्कर मारी।


एक ही दिन दो युवतियां लापता
छिंदवाड़ा . कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली दो युवतियां एक ही दिन लापता हुई हैं। परिजन ने उन्हें रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाशा, लेकिन कहीं पता नहीं चला। गुरुवार को कोतवाली थाना में उनके गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।


पौनारी ग्राम में विवाद
छिंदवाड़ा . उमरानाला चौकी क्षेत्र के ग्राम पौनारी में गुरुवार सुबह दो लोगों ने एक युवक को अपशब्द कहते हुए पिटाई कर दी। चौकी प्रभारी भूपेंद्र दीवान ने बताया कि पौनारी निवासी निर्भय (२५) पिता संपत यादव के साथ यहीं के निवासी कमलाकर चौरे और रत्नाकर चौरे ने मारपीट की।


चोरी का आरोप लगाकर की पिटाई
छिंदवाड़ा . उमरानाला चौकी क्षेत्र के ग्राम लाश निवासी माखन (६५) पिता भजन मरावी पर लखन मरावी और दल्लू मरावी ने मक्का चोरी करने का आरोप लगाया। बुधवार रात करीब नौ बजे दोनों ने मिलकर बुजुर्ग से मारपीट की। लखन और दल्लू के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उपरोक्त जानकारी चौकी प्रभारी भूपेंद्र दीवान ने दी।