छिंदवाड़ा. सीएसपी शिवेश सिंह बघेल ने रविवार मौत से जूझ रही महिला की आर्थिक मदद की जिससे उसका आगे का इलाज शुरू हो पाया। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारियों ने मदद करने से इंकार कर दिया। मामले की जानकारी सीएसपी शिवेश सिंह बघेल को मिली तो उन्होंने तत्काल मदद कर इलाज कराया। पिछले तीन दिनों से मौत का सामना कर रही महिला के इलाज में लापरवाही बरती जा रही है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में उसकी हालत दिन ब दिन बिगड़ती जा रही।
चौरई थाना क्षेत्र के माचारागोरा डैम के पास झाडि़यों के बीच 16 सितम्बर को गर्भवती महिला बेहोशी की हालत में मिली थी। चौरई अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया। महिला के सिर में खून के थक्के जम चुके हैं। रविवार सीटी स्कैन कराया जाना था, लेकिन फीस जमा नहीं होने पर जिला अस्पताल में सीटी स्कैन करने से मना कर दिया गया। रविवार होने के कारण रेडक्रास से भी महिला को मदद नहीं मिली। सीएसपी ने नकद फीस जमा कर सीटी स्कैन कराया।