8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात को दफ्तर में धावा बोल दस्तावेजों को पहुंचाया नुकसान

शहर के तीनों थाना क्षेत्र कोतवाली, देहात एवं कुंडीपुरा में चोरों के हौसले इन दिनों बुलंद हैं।

2 min read
Google source verification
Damage in the office to the bicycling documents at night

रात को दफ्तर में धावा बोल दस्तावेजों को पहुंचाया नुकसान

छिंदवाड़ा. शहर के तीनों थाना क्षेत्र कोतवाली, देहात एवं कुंडीपुरा में चोरों के हौसले इन दिनों बुलंद हैं। लगातार हो रहीं चोरी की वारदातों के बीच अब अज्ञात बदमाशों ने टीवी सेनेटोरियम परिसर स्थित खाद्य एवं औषधि प्रसंस्करण के दफ्तर पर धावा बोलते हुए शासकीय दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह सोमवार की शाम दफ्तर बंद कर कर्मचारी घर चले गए थे, मंगलवार की सुबह जब दफ्तर खोलने पहुंचे तो दफ्तर के गेट का ताला टूटा हुआ था तथा अंदर रखी अलमारियों का ताला तोड़कर बदमाश उनका सामान बिखरे गए थे। अज्ञात चोरों ने दफ्तर के अंदर रखे कुछ शासकीय दस्तावेजों को जलाने का प्रयास किया है। दफ्तर में एक कमरा ड्रग निरीक्षक विवेकानंद यादव का है जिसकी तीनों अलमारी की तलाशी लेकर दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कार्यालय का सामान चोरी हुआ या नहीं यह फिलहान पता नहीं चला है। दरअसल, कुछ कर्मचारियों के बाहर होने से क्या चोरी गया है इसकी जानकारी नहीं लग पा रही है। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी।
चोरी का नहीं लग रहा उद्देश्य
सूत्रों की मानें तो जिस अंदाज में इस वारदात को अंजाम दिया गया वह चोरी नहीं लग रही है। अज्ञात बदमाशों ने कार्यालय के सामान की तलाशी ली उसके बाद कुछ दस्तावेजों को जलाने का प्रयास किया। दफ्तर में रखे कम्प्यूटर व अन्य कुछ सामानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। हालांकि इस वारदात के बाद दफ्तर का कोई भी कर्मचारी कुछ कहने को तैयार नहीं है। पुलिस की मानें तो इस घटना के बाद विभाग के कुछ कर्मचारियों पर शक की सुई जा रही है जो जांच के बाद साफ हो सकेगा।
असामाजिक तत्वों का रहता है डेरा
पूर्व में टीवी सेनेटोरियम में रहवासी आवास होने से चलह-पहल रहती थी, लेकिन मेडिकल कॉलेज के लिए परिसर चिह्नित होने के बाद शाम के बाद पूरे परिसर में सन्नाटा पसरा रहता है। रात के बाद खाली पड़े शासकीय आवासों में अनैतिक गतिविधियां संचालित होती हंै। कई दफ्तरों के बरामदे में बैठकर असामाजिक तत्व शराबखोरी करते नजर आते हैं। विभाग ने सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किए हैं।