19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खतरनाक है बीमारी, जरूर लगाएं टीका

खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान

2 min read
Google source verification
Dangerous disease, certainly vaccine

खतरनाक है बीमारी, जरूर लगाएं टीका

छिंदवाड़ा. पांढुर्ना. मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान में शंनिवार तक 9058 बच्चों को टीका लगाया जा चुका है। 15 जनवरी से शहरी क्षेत्र में अभियान की शुरुआत हुई है। शहर का लक्ष्य 10464 था जिसके विपरीत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने 9058 बच्चों का टीकाकरण पूरा कर लिया है। विकासखंड में 41 हजार 369 बच्चों को अभी और मीजल्स का टीका लगाया जाना है। शनिवार को 2847 बच्चों को टीका लगाए गए।
सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों में 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को रूबेला के टीके लगाएं जा रहे है। नगर की शासकीय लाल बहादुर माध्यमिक शाला में बच्चों को टीके लगाएं गए।
प्रधानपाठक एच बी हांडे ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बच्चों को रुपए से स्वस्थ्य पर पडऩे वाले सकारात्मक प्रभाव के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद बच्चों ने टीकाकरण में उत्साह से टीका लगाएं।
शासकीय प्राथमिक शाला बीसापुर कला में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान के अंतर्गत समस्त छात्र छात्राओं को निशुल्क टीकाकरण का कार्यक्रम मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. के एस बजाज के मार्गदर्शन में चल रहा है । जिसमें ग्राम के सरपंच महेश बनवारी एएसके सिंगारे सेक्टर सुपरवाइजर लिंगा गीता मेघेएमालती राजपूत एप्रहलाद कानोजे, प्रधानपाठक श्यामू परतेती, वी जैनवार सहित आशा कार्यकर्ता एवं शिक्षक की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
ग्राम पंधरा खेड़ी में मीजल्स खसरा और रूबेला के टीकाकरण महर्षि दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया। प्रधान पाठक सुभाष देशमुख ने बताया कि टीकाकरण में बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे। टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम आशा सहायिका एवं सभी कार्यकर्ता मौजूद थे
वायरस के रूप में फैलने बाले रुबैला के बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्र झिलमिली में लोगों को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया। रैली में हाई स्कूल, माध्यमिक एवं प्राथमिक स्कूल के बच्चो ने रैली निकाली । कार्यक्रम प्राचार्य बेलवंशी, राजकुमार माहोरे, आशीष डेहरिया, गिरजेश चौरसिया, अनिल दीक्षित, शीतल गौतम, ज्योति टेखरे, ज्योति वर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहीं।