22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लापता छेड़छाड़ के आरोपी का कुएं में मिला शव, पढ़ें पूरी खबर

हत्या की आशंका, पुलिस कर रही जांच

2 min read
Google source verification
Dead Body

Dead Body

छिंदवाड़ा. उमरानाला चौकी क्षेत्र के ग्राम सिल्लेवानी निवासी लीलाधर पिता रमेश माधरेकर का शव शुक्रवार दोपहर उसी के खेत से लगे एक अन्य किसान के कुएं में मिला। मृतक के पिता ने चौकी पहुंचकर इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। गांव वालों की मदद से शव बाहर निकाला गया और पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए मोहखेड़ अस्पताल में रखवाया है। सोमवार सुबह पीएम किया जाएगा।
प्रकरण की जांच कर रहे एएसआइ राजेंद्र जंघेला ने बताया कि लीलाधर माधरेकर दो दिन से लापता था। गांव में उसका कुछ लोगों के साथ विवाद भी हुआ था। शुक्रवार दोपहर उसके पिता ने चौकी आकर सूचना दी कि खेत के पास वाले कुंए में बेटे का शव है। स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और शव निकाला गया। दस्तावेजी कार्रवाई करने में ही शाम हो गई जिसके चलते शव को अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा जाएगा।
प्राथमिक तौर पर संदेह जताया जा रहा है कि हत्या के बाद शव को कुएं में फेंका गया है। हालांकि राजेंद्र जंघेला का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट हाथ आने के बाद ही हत्या और आत्महत्या के सम्बंध में कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल मामला जांच में है। जिन लोगों ने विवाद किया था उनसे भी जल्द ही पूछताछ की जाएगी।

छेड़छाड़ का दर्ज है मामला

एएसआइ राजेन्द्र जंघेला ने बताया कि लीलाधर माधरेकर के खिलाफ आठ अगस्त को छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया गया है। एक आदिवासी महिला की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। बताया जा रहा है कि महिला के साथ सात अगस्त को छेड़छाड़ हुई थी जिसके बाद गांव के कुछ लोगों ने लीलाधर के साथ विवाद किया। घटना के बाद वह घर छोडकऱ चला गया था। परिजन उसे तलाश रहे थे, इसी बीच शुक्रवार को उसका शव कुएं में मिला। दूसरी तरफ चर्चा यह भी है कि आत्मगिलानी के चलते उसने खुदकुशी जैसा कदम उठाया हो।