14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिग्री बीएचएमएस की, कर रहे एलोपैथिक पद्धति से इलाज

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। सिंगोड़ी में दो डॉक्टरों के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन में की गई थी। बीएमओ डॉ. एके सेन, तहसीलदार राजेश मरावी व पुलिस टीम ने डॉक्टर साहू दवाखाना पर छापा मारा। यहां डॉक्टर के पास बीएचएमएस की डिग्री थी और इलाज एलोपैथिक पद्धति से किया जा रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification
singodi.jpg

Degree in BHMS, undergoing treatment through allopathic method.

छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा. झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। सिंगोड़ी में दो डॉक्टरों के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन में की गई थी। बीएमओ डॉ. एके सेन, तहसीलदार राजेश मरावी व पुलिस टीम ने डॉक्टर साहू दवाखाना पर छापा मारा। यहां डॉक्टर के पास बीएचएमएस की डिग्री थी और इलाज एलोपैथिक पद्धति से किया जा रहा था। साथ ही दवाएं जब्त कर क्लीनिक को सील कर दिया गया। टीम गोविंद दवाखाना पहुंची।संचालक गोपाल यदुवंशी पर भी बीएएमएस की डिग्री है पर इलाज एलोपैथिक से किया जा रहा था यहां एक मरीजों को बोतल लगाई जा रही थी । दवाखाने को सील कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि प्रशासन से सोमवार को ढाड़ा गांव में भी दो क्लीनिक सील किए थे। यहां एक क्लीनिक पर सुधीर विश्वास एलोपैथी पद्धति से मरीजों का इलाज करते पाया गया। उसके पास इलेक्ट्रो होम्योपैथी की डिग्री है। क्लीनिक पर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का पंजीयन नहीं था। टीम ने असीम विश्वास के क्लीनिक पर छापा मारा पर वह क्लीनिक बंद कर भाग गया। दोनों दवाखानों में एलोपैथिक दवाएं पाई गई। इस चिकित्सा पद्धति से इलाज करने की डिग्री नही मिली। दवाखानों को सील कर दिया गया।