17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूध के साथ दवा का भी वितरण

दमा, एलर्जी की दवा का निशुल्क वितरण किया गया।

2 min read
Google source verification
Delivery of medication with milk

दूध के साथ दवा का भी वितरण

छिंदवाड़ा. अमरवाड़ा. शरद पूर्णिमा पर बुधवार को स्टेडियम ग्राउंड में देवी जागरण के दौरान जटिल रोगों श्वंास, दमा, एलर्जी की दवा का निशुल्क वितरण किया गया। यह परंपरा विगत 71 वर्षों से जारी है। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. अशोक सोनी, डॉ जयश्री सोनी रहे। उन्होंने बताया, स्वर्गीय देवी प्रसाद सोनी की स्मृति में दवाएं निशुल्क बांटी जाती है। जिससे जटिल बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है। दवा वर्ष सिर्फ एकबार ही दी जाती है। उसका सेवन निरंतर चार वर्षों में चार बार सेवन करना होता है। देररात तक मरीजों को दवाइयों का वितरण अशोक सोनी और डॉ. शरद सोनी ने किया। देवी जागरण में इंडियन आइडल की प्रतिभागी वैशाली रैकवार इंदौर ने प्रस्तुति दी। जगराता रात 8 बजे से देररात तक हुआ।
विकासखंड से चार किमी दूर ग्राम पंचायत खैरवानी के सिंगाजी बाबा के दरबार में शरद पूर्णिमा पर निशान और घी चढ़ाया जाता है। दुधारू मवेशियों को विपत्तियों से बचाने और कारोबार में उन्नति के लिए इस परम्परा का निर्वाह किया जाता है। मान्यता है कि संत सिंगाजी बुरे समय में सहायक होते हैं। गौली समाज में जन्मे सिंगाजी को चमत्कारिक संत माना जाता है। ग्रामीणों में उनके प्रति गहरी आस्था है।
शरद पूॢणमा पर खैरवानी के आसपास के ग्रामीण आकर सिंगाजी बाबा के दरबार में निशान और प्रसाद चढ़ाते हैं। पूजन दिनभर किया जाता है। रात्रि में 12 के बाद समिति की ओर से खीर एवं औटाया गया दूध प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है। इस अवसर पर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा की किरणों से अमृत वर्षा की मान्यता के आधार पर सार्वजनिक पूजा पंडालों के अलावा शहर में भी जगह-जगह दूध औटाया और प्रसाद के रूप में बांटा गया।
शरद पूर्णिमा हमेशा की तरह मनाई गई। जय बजरंग दरबार, दुर्गा मंदिर, दुर्गा चौक, बाजार चौक, सती सिताई मंदिर, गायत्री मंदिर तथा गोहटान चौक में भजन की प्रस्तुतियां हुई। प्रसाद वितरण किया गया। इधर, ग्राम बोथिया गौहटान चौक में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया गया। ग्राम में भक्तिमय माहौल है। इसीप्रकार बड़ चिचोली में भी प्रतिमा स्थापित कर सरस्वती पूजन किया गया।