17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उप सरपंच ने जबरन स्कूल परिसर से कटवा दिए पुराने पेड़

जाम के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर को क्षति पहुंचाने पर प्राचार्य ने उमरानाला पुलिस चौकी में शिकायत की है। प्राचार्य शारदा इवनाती के अनुसार उप सरपंच व उनके कुछ साथियों ने बिना अनुमति 25 सितंबर को लगभग 35 वर्ष पुराने अशोक के पेड़ों को कटवा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
tree_1.jpg

Deputy Sarpanch forcibly cut down old trees from the school premises

छिंदवाड़ा/ उमरानाला. जाम के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर को क्षति पहुंचाने पर प्राचार्य ने उमरानाला पुलिस चौकी में शिकायत की है। प्राचार्य शारदा इवनाती के अनुसार उप सरपंच व उनके कुछ साथियों ने बिना अनुमति 25 सितंबर को लगभग 35 वर्ष पुराने अशोक के पेड़ों को कटवा दिया। उन्होंने पुलिस को शिकायत में बताया कि परिसर में लगभग तीन वर्ष से भवन निर्माण प्रारंभ है। उसकी देखभाल के बहाने ये लोग कभी भी परिसर में घुस जाते हैं । लगभग पांच वर्ष से स्कूल परिसर के गेट की चाबी जबरन उपसरपंच ने रख रखी है। कर्मचारी गेट का ताला भी नहीं लगा पा रहे हैं। इससे रात्रि में स्कूल असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है। लगभग 5 वर्ष पहले ग्राम पंचायत जाम की ओर से स्कूल में कमरों का निर्माण कराया गया। इनकी पुताई आज तक नहीं की गई शाला प्रबंधन को हैंडओवर भी नहीं किया गया है। प्राचार्य ने बाहरी व्यक्तियों के स्कूल में बिना अनुमति घुसने व हस्तक्षेप पर कार्रवाई करने एवं नए कमरों को स्कूल प्रबंधन को हैंडओवर करने की मांग की है।