1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो नए शेड बनने के बावजूद किसानों को जगह मिलने की उम्मीद नहीं

खुली ट्रॉली में नीलामी का नवाचार फेल, शेड से समय पर नहीं होता व्यापारियों की उपज का उठाव

2 min read
Google source verification
Mandi new

कृषि उपज मंडी कुसमेली में हाल ही में दो नए शेडों को बनाने का प्रस्ताव को हरी झंडी मिली है। लगभग साढ़े सात करोड़ रुपए की लागत से अतिरिक्त दो नए शेड बनेंगे। इसके पहले करीब डेढ़ साल पहले ही शेड क्रमांक 6 एवं 7 भी बनाए गए। इसके बावजूद मंडी में किसानों को खुले परिसर में ही अपनी उपज ढेर करनी पड़ती है। अब एक बार फिर शेड क्रमांक 6 एवं 7 के बगल से नए शेड क्रमांक 8 एवं 9 बनाए जाएंगे। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि मंडी में किसानों को शेड में कृषि उपज ढेर करने के लिए स्थान मिलेगा।

सीजन में सारी कवायदें हो जाती हैं फेल

ल गभग 50 एकड़ के क्षेत्रफल में फैली कृषि उपज मंडी कुसमेली में किसानों के लिए शेड आरक्षण की सारी व्यवस्थाएं सीजन में फेल हो जाती हैं। इसका कारण शेड की कमी नहीं, वरन शेड से तौल के बाद कृषि उपज का समय पर उठाव नहीं हो पाना है। सीजन के अतिरिक्त अन्य दिनों में तो वर्तमान शेडों से ही किसानों का काम चल जाता है। सारी समस्या खरीफ के सीजन में मक्का एवं रबी के सीजन में गेहूं की आवक के दौरान होती है। उस समय किसानों की उपज खरीदने के बाद ज्यादातर व्यापारी अपनी उपज की बोरियां मंडी में ही छोड़ देते हैं और मंडी प्रबंधन सिर्फ कार्रवाई की घुडक़ी देते हुए स्थिति को और बदतर बना देता है। गेहूं के सीजन में एक व्यापारी ने तो एक शेड में हजारों खाली बोरियां एकत्र करके रखी हुई थीं। शेड क्रमांक एक एवं चार से तो कई माह तक उठाव नहीं होता है।

नवाचार असफल

कृषि उपज मंडी कुसमेली में छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ के सहयोग से मंडी प्रबंधन ने खुली ट्रॉली में उपज की नीलामी के नवाचार का प्रयास भी किया, लेकिन यहां किसानों से अधिक बिचौलिए किसान या छोटे व्यापारियों उपज लेकर पहुंचते हैं। वे अपने गांव में छोटे-छोटे किसानों से थोड़ा-थोड़ा माल खरीदकर उसे भरकर मंडी लाते हैं। उन्हें मंडी परिसर में लाकर पाला खंजर करते हैं, ताकि एक सा माल बनाया जा सके। इसके बाद ही इस उपज की नीलामी होती है।

इनका कहना है

कई बार खुली ट्रॉली से नीलामी का प्रयास करवाया, लेकिन छोटे कुचिया व्यापारी कई किसानों का माल मंडी के बाहर एक सा करने की जगह मंडी में ही करके बेचते हैं। -प्रतीक शुक्ला, अनाज व्यापारी संघ, अध्यक्ष