
Devardha's dilapidated building not demolished even after 11 months
छिंदवाड़ा/लिंगा. ग्राम पंचायत बडग़ोना जोशी के ग्राम देवर्धा के जर्जर सामुदायिक भवन को सीईओ के आदेश के 11 महीने बाद भी गिराया नहीं गया है। सामुदायिक भवन निर्माण में अनियमितता बरती गई थी। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन और जनपद सीईओ से की थी। सीईओ भागचंद टिम्हरिया ने जांच के बाद 11 नवंबर 2022 को भवन को तोडऩे का आदेश जारी किया था। उल्लेख किया था कि यह भवन कभी भी ढह सकता है। इसीलिए इसे तोडक़र नए सिरे से बनाना ही उचित होगा। साथ ही निर्माण एजेंसी को खर्च हुए 54000 रुपए पंचायत में जमा करवाने के निर्देश दिए थे। यह राशि पंचायत में जमा हो चुकी है। लेकिन 11 महीने बाद भी जर्जर भवन को नही तोड़ा गया है। इसी भवन के नीचे आंगनबाड़ी भी संचालित होती है। दिनभर बच्चे जर्जर भवन के नीचे खेलते है। वैकल्पिक साधन नहीं होने के ग्रामीण इसी भवन के नीचे संस्कृतिक व धार्मिक आयोजन करते हैं। इस संबंध में जनपद सीइओ टिम्हरिया का कहना है कि निर्माण में खर्च हुई राशि की जांच करवाते है। राशि जमा हो गई हो तो जल्द भवन को तोड़ देंगे।
Published on:
01 Oct 2023 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
