
Devotees gathered in Shri Ram-Hanuman Milan Pad Yatra
छिन्दवाड़ा/सौंसर. चमत्कारिक जामसांवली हनुमान मंदिर ट्रस्ट कमेटी की ओर से बुधवार को मंदिर से रामटेक गढ़ तक श्रीराम-हनुमान मिलन पद यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सांसद नकुलनाथ ,अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य गुरुचरण खरे पूर्व विधायक अजय चौरे, मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष धीरज चौधरी, संजय राठी, आशीष ठाकरे,मोन्टी चावके, सुभाष गडेकर, गोपाल कोठे, राजा बोढे, पंकज दातारकर व भक्त मौजूद थे। पदयात्रा में भजन मंडलियां एवं दिंडीयां शामिल हुई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों ने पदयात्रा का स्वागत वंदन किया। हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा के उपलक्ष्य में निकली हनुमान मिलन पदयात्रा का बोरगांव, पारडसिंगा, सातनूर, केलोद में स्वागत किया गया और पूजा अर्चना की। पदयात्रा में महिला एवं पुरुषों की भजन मंडलियां भी शामिल हुईं। कई जगह अल्पाहार की व्यवस्था की गई। बोरगांव के हनुमान मंदिर परिसर में भागवत सप्ताह में कृष्ण-रुक्मिणी के विवाह का प्रसंग सुनाया गया। इस मौके पर सजी झांकी सजाई गई। श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की व विवाह गीत गाए व नृत्य किया। कथा वाचक टिकेश्वर नंद महाराज ने श्री कृष्ण की लीलाओं के कई प्रसंग सुनाए। सजीव झांकियां भी सजाई गई। श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए।
Published on:
23 Mar 2023 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
