20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हंसी की खिलखिलाहट की जगह गूंज रही पक्षियों की चहचहाहट

लॉकडाउन से धरमटेकरी पार्क में मार्निंग और इवनिंग वॉक बंद, प्रकृति प्रेमी कर रहे खुलने का इंतजार

2 min read
Google source verification
dharamtekri_3.jpg

छिंदवाड़ा/ कोरोना वायरस के संक्रमणकाल में करीब चार सप्ताह से जारी लॉकडाउन में धरमटेकरी पार्क की आबोहवा बदल गई है। कभी यह टेकरी मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने वालों की हंसी की खिलखिलाहट से गंूजती थी, अब शांत वातावरण में गोरैया, मैना समेत चिडिय़ों की चहचहाहट सुनाई दे रही है। इस टेकरी में आवागमन पर प्रतिबंध लगाए जाने से प्रकृति प्रेमी निराश हैं। वे बेसब्री से पार्क खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
नगर निगम द्वारा दो करोड़ रुपए की लागत से धरमटेकरी साईं मंदिर के पास सुंदर पार्क बनाया गया है तो वहीं माचागोरा बांध से शहर आने वाले पानी का फिल्टर प्लांट का निर्माण किया गया है। इसके अलावा मॉर्निंग वॉक ग्रुप द्वारा पहले से ही साईं मंदिर के पीछे आम, जाम, आंवला समेत अन्य फलदार पौधे लगाए गए हैं। इससे धरमटेकरी की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं। लॉकडाउन से पहले मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने वाले प्रकृति प्रेमी धरमटेकरी का नियमित ध्यान रखते थे। नियमित ध्यान और योगाभ्यास भी होता था। लॉकडाउन के बाद प्रकृति प्रेमियों को धरमटेकरी में अपनी उपस्थिति न देने की कमी खल रही है। मॉर्निंग वॉक गु्रप के सदस्य पार्क में पुन: जाने के लिए बेताब हैं। आवागमन बंद होने से धरमटेकरी पार्क का शांत वातावरण में सुबह-शाम पक्षियों की चहचहाहट सुनाई देती है। इस पार्क के चौकीदार आकाश वानवंशी बताते हैं कि लॉकडाउन से पहले पार्क में सुबह-शाम घूमने वालों से हलचल बनी रहती थी। आवागमन बंद होने से पार्क में सन्नाटा है। सुबह-शाम पक्षियों की चहचहाहट सुनाई देती है।

एकता पार्क में नहीं चल रही मिनी ट्रेन

इएलसी चौक के नजदीक एकता पार्क में भी इस समय सन्नाटा पसरा हुआ है। पूरे शहर के बच्चे अपने माता-पिता के साथ पार्क में चलने वाली मिनी ट्रेन का आनंद लेने पहुंचते थे। गर्मी के मौसम में यह पार्क हर शाम गुलजार रहता था। बच्चों को मिनी ट्रेन न चलने की कमी अखर रही है। इसके साथ ही झूले, फव्वारे और एक्सरसाइज मशीन की याद भी उन्हें आ रही है। इसके अलावा दीनदयाल पार्क, प्रियदर्शिनी पार्क, सिविल लाइन पार्क समेत अन्य पार्क भी सूने पड़े हैं।