
court-5
छिंदवाड़ा/परासिया. ग्राम बरारिया में विवादित जमीन पर प्रतिमा स्थापना को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। मामला जमीन के मालिकाना हक को लेकर है। ग्राम के ब्रजमोहन राय व मधु राय का कहना है कि प्रतिमा स्थापना की जगह उनकी है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जमीन सरकारी है। ग्राम पंचायत द्वारा इस जमीन पर निर्मित भवन व मंच पर ब्रजमोहन एवं मधु राय ने कब्जा किया हुआ है। इस मामले को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में लंबित है।
रविवार को ब्रजमोहन राय ने पुलिस चौकी में अपने साथ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सोमवार शाम को तहसीलदार, डीएसपी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, राजस्व निरीक्षक गांव में पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत की।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, जिला पंचायत सदस्य अरूण यदुवंशी सहित भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। प्रकरण न्यायालय में लंबित होने
के कारण इस पर निर्णय नही हो पाया। सरपंच मोहन कहार ने कहा कि आपसी समझौते से मामले का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि जमीन पर मंच व कमरे का निर्माण ग्राम पंचायत ने किया है। नवरात्र में मां दुर्गा और गणेश की प्रतिमा अस्थाई रूप से स्थापित की जाती रही है, लेकिन इस बार स्थायी रूप से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर दी गई है जिसको लेकर विवाद बढ़ गया।
चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी थी
बरारिया में दुर्गा उत्सव समिति ने कब्जाधारियों पर कार्रवाई को लेकर पंचायत चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी थी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और ग्रामीणों से चर्चा कर समस्या का निराकरण करने का अश्वासन दिया था। इस संबंध में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ने जनपद सीईओ को लिखे पत्र में बताया था कि जांच प्रतिवेदन अनुसार खसरा नं 169 आबादी भूमि में 25 वर्गमीटर पर एक अधपक्का कमरा बना हुआ है जिसपर ब्रजमोहन राय ने ताला लगाकर कब्जा कर रखा है। इसे मुक्त कराकर ग्राम पंचायत को सौंपने की कार्रवाई की जाए।
Published on:
12 Oct 2022 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
