छिंदवाड़ा . जिला अस्पताल में संचालित मॉडल मेटर्निटी विंग जल्द ही ट्रामा यूनिट में शिफ्ट किया जाएगा। मप्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने इस सम्बंध में सिविल सर्जन को आदेश जारी किए हैं। प्रसूताओं को उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उपरोक्त निर्णय लिए गए हैं।
वर्तमान में संचालित गायनिक विंग में पर्याप्त जगह न होने के कारण महिलाओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। इस समस्या के निवारण के लिए एनएचएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं तथा ट्रामा यूनिट का उचित निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी गई है।
सिविल सर्जन डॉ. हेमंत नायडू ने बताया कि एनएचएम के निर्देशानुसार ट्रामा यूनिट में 127 बेडों की व्यवस्था बनाई जानी है। इसके लिए पर्याप्त स्थान तथा सुरक्षित ऑपरेशन थिएटर संचालन की जांच की जानी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ट्रामा यूनिट के प्रथम तल में इमरजेंसी सेवा तथा द्वितीय में पोषण पुनर्वास केंद्र संचालित है। इसके कारण तृतीय तल पर मेटर्निटी विंग शिफ्ट किया जा सकता है।
मेल डीवीडी वार्ड बनाने की थी योजना
मौसमी बीमारियों के लगातार मरीज बढऩे तथा संक्रमण वार्ड में पलंगों की क्षमता कम होने के कारण उपरोक्त बिल्डिंग के तृतीय तल पर मेल डीवीडी वार्ड बनाने की योजना अस्पताल प्रबंधन की थी। मिली जानकारी के अनुसार संक्रमण तथा डीवीडी वार्ड में महिला-पुरुष मरीजों को एक साथ रखा जाता है। जिसके कारण कई समस्याएं उत्पन्न होती हंै। इन्हीं के निराकरण के लिए प्रबंधन ने उपरोक्त योजना बनाई थी।