11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जिला पंचायत…निर्दलीय ने साथ छोड़ा, अध्यक्ष पर फंसी भाजपा

निर्वाचन के बाद निर्दलीयों से संपर्क न होने पर छिंदवाड़ा से लेकर भोपाल तक गंूज

2 min read
Google source verification
निर्वाचन प्रमाणपत्र लेने आए भाजपा से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य।

निर्वाचन प्रमाणपत्र लेने आए भाजपा से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य।

छिंदवाड़ा. जिला पंचायत के 26 सदस्यों के निर्वाचन प्रमाणपत्र शुक्रवार को जारी होने के साथ ही भाजपा की चिंता अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर बढ़ गई है। दरअसल अध्यक्ष पद के लिए तीन एससी सदस्य दावेदारों में से दो कांग्रेस के पास है और तीसरा निर्दलीय सदस्य है। ये तीनों की कांग्रेस के पाले में बताए गए हैं। इस बीच भाजपा ने कुछ जिला पंचायत सदस्यों के गायब होने का आरोप लगाकर भोपाल तक सनसनी मचा दी है।
कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी से निर्वाचन प्रमाणपत्र प्राप्त करने भाजपा से पूरे सदस्य पहुंचे लेकिन कुछ कांग्रेस, गोंडवाना और निर्दलीय सदस्य नहीं आए। इससे भाजपा के पदाधिकारी एक गोंडवाना और दो निर्दलीय को लेकर चिंता में पड़ गए। उन्हें इन तीनों के समर्थन की आस हैं। इन सदस्यों को लगातार फोन लगाते रहे। प्रदेश नेतृत्व ने भी काल करने की कोशिश की। फिर भी उनके संपर्क न होने से पार्टी बैचेन दिखी। भाजपा के जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि वार्ड 8, 11 और 24 से निर्वाचित संजय पुन्हार, जानकी खरे और नीलिमा पाटिल ही अध्यक्ष की दावेदार है। इनमें निर्दलीय संजय से संपर्क न होने से पार्टी चिंतित है। यहीं स्थिति आगे बना रही तो अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश नहीं हो पाएगी। एकल नामांकन से विपक्ष का जिला पंचायत अध्यक्ष बन जाएगा।
यहां यह उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस पक्ष के 12, भाजपा 11, एक गोंडवाना और दो निर्दलीय निर्वाचित हुए हैं।
.....
भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों से संपर्क न होने पर छिंदवाड़ा से लेकर भोपाल तक गूंज सुनाई पड़ी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल में कांग्रेस और कमलनाथ पर निशाना साधा। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ बताएं-छिंदवाड़ा के गायब जिला पंचायत सदस्य कहां है। इधर, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ हमेशा ये करते आए हैं। इसके परिणाम आगे दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि गायब जिला पंचायत सदस्य जब भी आएंगे, उनके साथ होंगे।
.....
कांग्रेस ने कहा-ये हास्यास्पद बयान
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा तिवारी ने भाजपा के जिला पंचायत सदस्यों को गायब करने के बयान को हास्यास्पद बताया है। उन्होंने कहा कि वे अकारण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का विरोध करना चाहते हैं।
....
कलेक्टर ने जारी किए परिणाम, निर्वाचन प्रमाणपत्र भी दिए
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन परिणाम की घोषणा की। इसके साथ ही सदस्यों को प्रमाणपत्र वितरित किए। निर्वाचित सदस्यों में क्षेत्र कमांक 1 रंजना ठाकुर, 2 नवीन मरकाम, 3 महेश इवनाती, 4 केसर नेताम, 5 लेखवती जंघेला, 6 चंपालाल खुर्चे, 7 अरुण यदुवंशी, 8 संजय पुन्हार, 9 पूनम उइके, 10 कमलेश उइके, 11 जानकी खरे, 12 शकुंतला माउसकर,13 अरुण परते, 14 बिंदुलाल बट्टी,15 ललिता घोंगे, 16 ममता मदन साहू,17 अमित सक्सेना, 18 मनोज वानखेड़े, 19 संगीता तीरथ ठाकुर, 20 कुसुम पटेल, 21 लखन वर्मा, 22 पंचकुला परतेती, 22 पंचकुला परतेती, 23 संदीप मोहोड़, 24 नीलिमा पाटिल, 25 ललिता कुमरे, 26 सुनंदा डोंगरे शामिल है। इनमे से कुछ सदस्यों ने पहुंचकर प्रमाणपत्र हासिल किए।