
गड्ढों में जिले की सडक़ें
छिंदवाड़ा. अमरवाड़ा. अमरवाड़ा से चौरई रोड शारदा माई तक पीडब्ल्यूडी सडक़ की विगत दिनों डामर रोड के 2 से 3 फीट तक के गड्ढों को भरा गया था। डेढ़ माह तक यह भरे गए। वहीं अब लगातार हो रही बारिश में वह गड्ढों की मिट्टी में पानी बह गई। जिससे गड्ढे उभर आए है। अब इन गड्ढों में से सिवनी, चौरई, जबलपुर जाने वाले छोटे-बड़े वाहनों के चालकों एवं यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालकों को गड्ढों की गहराई समझ नहीं आती है पड़ता इससे वाहन पलटने सवारियों के सर में वाहन का केविन वाहन के छत से सिर टकराने की रोज समस्या आ रही है।
ज्ञातव्य रहे कि इस मार्ग में सिद्ध पीठ विश्व प्रसिद्ध शारदा देवी का मंदिर है जहां प्रतिदिन श्रद्धालु लोग इस मार्ग से होकर गुजरते हैं और गड्ढों से गुजर कर वह मंदिर पहुंचते हैं। संबंधित लोक निर्माण विभाग जिसका यहां पर विभागीय कार्यालय और सिर्फ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहते हैं। एसडीओ का बरसों से पता नहीं है क्योंकि यहां कोई काम नहीं है। जल्द से जल्द लोक निर्माण विभाग इस रोड का पुनर्निर्माण करावे अन्यथा यहां इसके लिए आंदोलन की तैयारी की जा रही है इसकी जवाबदारी लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश शासन की होगी।
Published on:
29 Aug 2019 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
