22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गड़बड़ी : खुद सिलने की बजाय दुकानों से खरीदकर बांट दिए गणवेश

शासन ने सरकारी स्कूलों में बांटने के लिए गणवेश सिलाई का कार्य स्वयं सहायता समूहों को सौंपा, लेकिन खुद सिलने की बजाय दुकानों से सिले सिलाए गणवेश खरीद कर स्कूलों में बांट दिए गए।

2 min read
Google source verification
dress

dress

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. शासन ने सरकारी स्कूलों में बांटने के लिए गणवेश सिलाई का कार्य स्वयं सहायता समूहों को सौंपा, लेकिन खुद सिलने की बजाय दुकानों से सिले सिलाए गणवेश खरीद कर स्कूलों में बांट दिए गए। यह मामला जानकारी में आने पर एसडीएम मेघा शर्मा ने प्रारंभिक जांच की और शहर के स्व. सहायता समूहों की गड़बड़ी सामने आ गई। समूहों द्वारा बांटे गए गणवेश को जब्त कर लिया गया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
एसडीएम ने बताया कि नगर के शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक स्कलों को यूनिफार्म बांटने के लिए एकता स्वयं सहायता समूह, रघुवीर स्वयं सहायता समूह, नारी शक्ति स्वयं सहायता समूह, श्रीराम स्वयं सहायता समूह, शारदा स्वयं सहायता समूह, आयुष्मान स्वयं सहायता समूह, भाग्योदय स्वयं सहायता समूह को वर्क ऑर्डर जारी किया गया था। शिकायत मिली कि शहर की दुकानों से रेडीमेड यूनिफार्म खरीदकर बांट दी गई है। एसडीएम ने दुकानों पर जाकर यूनिफार्म का मिलान भी किया है।
सभी यूनिफार्म को जब्त कर स्कूलों में रखा गया है। इनकी जांच की जा रही है कि कौन सी सिलाई वाली है और कौन सी रेडिमेड । जितनी भी रेडीमेड है। उसके हिसाब से समूहों पर कार्रवाई तय होगी।

तो क्यों ले लिया काम
पता चला है कि अधिकांश स्व. सहायता समूहों की महिलाओं को सिलाई करना नहीं आता है। जांच में एसडीएम को बताया गया कि छात्राओं की यूनिफार्म फि र भी सिल ली लेकिन छात्रों के ट्राउजर की सिलाई किसी को भी नहीं आती है। समूह की महिलाओं ने कुछ दुकानों से सीधे यूनिफार्म खरीदी है।
कर मुनाफ ा कमाने की सोची तो कुछ समूह ने कपड़ा टेलर से कटवा कर सिलाई की।
जिले से जारी हुआ वर्क ऑर्डर
कोरोना काल के बाद स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यूनिफार्म सिलाई का काम सहायता समूहों से कराने के लिए पंजीयन का काम नगर पालिका को सौंपा था। शहर की 21 स्व सहायता समूहों का पंजीयन किया गया था। लेकिन आठ समूहों का चयन किया गया जिन्हें एनआरयूएम शाखा छिंदवाड़ा से लगभग तीन माह पहले वर्क ऑर्डर जारी किया गया था। सीएमओ राजकुमार ईवनाती का कहना है कि इसमें हमारा कोई लेना देना नहीं है। समूहों को ही सिलाई कर यूनिफार्म प्रदान करनी थी।

कुछ समूहों ने यूनिफार्म सिल कर दी हंै। जब्त की गई यूनिफार्म को जब अलग-अलग किया जाएगा। तब पता चलेगा कितनी ड्रेस खरीदी गई है और कितनी सिली गई है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
मेघा शर्मा, एसडीएम पांढुर्ना