छिंदवाड़ा . गणेशोत्सव में ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए प्रशासन ने इस बार कमर कस ली है। चल समारोह और सार्वजनिक गणेश पंडालों में अब कोई भी संचालक अपना डीजे नहीं बजा सकेंगे। इसके लिए उन्हें एक यूनिक नम्बर दिया जाएगा। इसके बाद एसडीएम कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने पर ही वे गणेश पंडालों और चल समारोहों में अपना डीजे बजा सकेंगे।
बुधवार को इस सम्बंध में एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया ने शहर के डीज ेसंचालकों की बैठक ली। बैठक में 78 डीजे संचालकों ने उपस्थिति दी। उन्हें इस सम्बंध में सोच विचार के लिए दो दिन का समय दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि इस बार उत्सव के दौरान एक क्षमता से ज्यादा आवाज में डीजे बजाने नहीं दिया जाएगा। वहीं छोटा तालाब क्षेत्र में एक निश्चित दूरी के बाद डीजे शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उनका कहना है कि इस बार ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासन सजग है। गणेश उत्सव को लेकर शहर की विभिन्न सार्वजनिक उत्सव समितियों की बैठक भी आज कल में बुलाई जाएगी।