21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिवार के लोग बेटे व बेटी में फर्क न करें

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पेंच स्टाफ क्लब परासिया में परिचर्चा का आयोजन किया गया। एसडीओपी सुरेश दामले एवं थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने पुलिस विभाग द्वा

2 min read
Google source verification
Do not differentiate between family and son

Do not differentiate between family and son

परासिया. राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पेंच स्टाफ क्लब परासिया में परिचर्चा का आयोजन किया गया। एसडीओपी सुरेश दामले एवं थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने पुलिस विभाग द्वारा महिला संबंधी कानून की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता एवं स्वस्थ्यकर्मियों के नेतृत्व में गांवों में बालिकाओं के अधिकारों व स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरुकता के बारे में बताया गया।
किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत बालिकाओं की देखरेख व उनका संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, समेकित बाल विकास योजनाए, घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं की सहायता की जानकारी दी गई। बैठक में वक्ताओं ने बेटियों को खेलकूद के साथ विशेष शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा तथा प्रोत्साहित करने पर बल दिया। समाज में फैल रही भ्रांतियों व कुरीतियों से बचने की समझाइश दी गई। परिवार के लोग अपने बेटे व बेटी में फ र्क न करें व परिवार में बच्चों को कार्यक्रम में अधिवक्ता अशोक मालवीय, अरुण यदुवंशी, नीरज चौरसिया, श्याम राठौर संजय मालवीय, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक उषा पाल, एएनएम, आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं। उमरेठ. महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सामाजिक जनचेतना जगाने के उद्देश्य से जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन पुलिस थाना उमरेठ में किया गया।
महिलाओं को महिला अपराध के प्रति जागरुकता लाने के लिए फिल्म दिखा कर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास सेक्टर उमरेठ की सुपरवाइजर योगिता सोनी एवं उपनिरीक्षक आरआर दुबे एवं उपनिरीक्षक देवचंद नागले, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र नागवंशी, पूनमचंद ठाकरे, आरक्षक अनिल कुमरे, प्रकाश, ब्रजेश, मेहताब, नरेश सिंग ठाकुर द्वारा उद्बोधन व्याख्यान देकर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग किया गया।
बिछुआ. बिछुआ पुलिस थाना परिसर में बुधवार के राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया। सम्मान, सुरक्षा, स्वरक्षा संवाद का आयोजन किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सौंसर न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायाधीश तपन धरण, बिछुआ तहसीलदार अनिता भोयर, महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी दीपमाला आहके, अभिषेक वर्मा, थाना प्रभारी केएस परते, डॉ चंद्रकांत दुबे, मिथुन मस्तकर, पत्रकार असलम खान, हेमराज माण्ड़ेकर, उमेश साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सौंसर. राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग एवं महिला बाल विकास परियोजना विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को पुलिस थाना सौसर परिसर मे प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर न्यायाधीश गौतम गुजरे, एसडीओपी के के वर्मा, नायब तहसीलदार राजकुमार नागौरीया, थाना प्रभारी चंद्रशेखर भगत, पर्यवेक्षक निशा पुरिया, मधुकर गायकवाड़ प्रमुखता से उपस्थित रहे।

गोष्ठी का आयोजन
जुन्नारदेव. राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिला बाल अधिकार पर प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस एवं महिला सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जुन्नारदेव थाना परिसर में आयोजित किया गया। वक्ताओं में डॉ. संगीत वाशिंगटन, डॉ. रश्मि नागवंशी, उर्मिला भारती अध्यक्ष भारिया प्राधिकरण, रोशन राय एसडीएम दीनानाथ कुमरे न्यायाधीश, अभिलाषा वर्मा, और कार्यक्रम आयोजक सीमा पटेल व थाना प्रभारी केके अवस्थी द्वारा बालिका दिवस पर बाल अधिकार एवं नारियों की सुरक्षा एवं कानून में निहित अधिकारों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम
दमुआ. राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल अधिकार विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दमुआ थाना प्रभारी दीपक यादव के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर महिलाओं, बालक एवं बालिकाओं के अधिकारों एवं महिलाओं के अधिकारों के विषय पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में संतोष सैनी मजिस्ट्रेट जुन्नारदेव, सीएमओ शिव आर्य, नपा अध्यक्ष सुभाष गुलबांके, परियोजना अधिकारी प्रिंस साहू व उनकी टीम ने इस सम्बंध में सभी को अवगत कराया एवं उनके प्रश्नों के जवाब दिए गए।