
NHM
छिंदवाड़ा/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर तथा जिला लेखा प्रबंधक बनने का अवसर दिया गया है। इसके लिए विकासखंड स्तर पर कार्यरत बीपीएम, बीसीएम, बीएएम, एपीएम (शहरी) तथा जिला हॉस्पिटल लेखापाल को विभागीय परीक्षा देना होगा तथा 10 से 25 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 7 मार्च 2021 को ऑनलाइन विभागीय परीक्षा आयोजित की जाएगी।
एनएचएम ने विभागीय परीक्षा कार्यक्रम की जिम्मेदारी एसएएमएस रिक्रूटमेंट एजेंसी को दी है। बताया जाता है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र के अंतर्गत जिलास्तरीय प्रबंधकीय पदों, जिसमें डीपीएम के रिक्त पद 15, जिला लेखा प्रबंधक पद के लिए 10 तथा डीसीएम के 7 पद रिक्त है। इन पदों को विभागीय परीक्षा के माध्यम से भरा जाएगा तथा परीक्षा समकक्ष केडर के विकासखंड स्तरीय कर्मचारी शामिल हो सकेंगे।
इन शर्तों को पूरा करना अनिवार्य -
1. संविदा कर्मचारी ने नियमित तीन वर्ष की संविदा सेवा पूर्ण की हो।
2. तीन वर्ष तक परफोर्मेंस अप्रैजल में 65 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किए हो।
3. संविदा कर्मचारी ने नियमित तीन वर्ष की संविदा सेवा तीन वर्ष पूर्ण की हो एवं अप्रैजल में लगातार दो वर्ष तक 80 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किए हो। ऐसे आवेदक को 5 अंक बोनस रूप में दिए जाएंगे।
4. जिस संवर्ग के जिलास्तरीय रिक्त पद है उसी संवर्ग के विकासखंड स्तरीय कर्मचारी परीक्षा के लिए पात्र होंगे।
Published on:
08 Feb 2021 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
