26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के किस नेता के कारण सड़क पर आ गए राहुल गांधी, कमलनाथ के जन्मदिन पर कुमार विश्वास का खुलासा

kamalnath kumar viswas news मध्यप्रदेश के एक बड़े नेता, राहुल गांधी को सड़क पर ले आए। छिंदवाड़ा में कमलनाथ के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बहुचर्चित कवि डॉ. कुमार विश्वास ने यह बात कही।

2 min read
Google source verification
kamalnath viswas

kamalnath viswas

मध्यप्रदेश के एक बड़े नेता, राहुल गांधी को सड़क पर ले आए। छिंदवाड़ा में कमलनाथ के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बहुचर्चित कवि डॉ. कुमार विश्वास ने यह बात कही। यहां आयोजित कवि सम्मेलन में उन्होंने राजनैतिक टिप्पणियां करते हुए लोगों को जमकर गुदगुदाया। डॉ. कुमार विश्वास ने बातों ही बातों में कमलनाथ के छिंदवाड़ा में हार जाने की वजह भी बताई। लोकसभा चुनाव में कमलनाथ इस बार अपने सांसद पुत्र नकुल नाथ को नहीं जिता पाए थे। कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास ने बीजेपी पर भी व्यंग्य कसा और कहा कि भाजपा इवेंट में मास्टर है।

कांग्रेसी दिग्गज कमलनाथ ने मंगलवार को अपने जन्मदिन पर छिंदवाड़ा में भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया। यहां मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास ने व्यंग्य करते हुए कहा कि राहुल गांधी को दिग्विजय सिंह के कारण सड़क पर आना पड़ा।

यह भी पढ़ें: एमपी के युवा अफसर की हार्ट अटैक से मौत, आइपीएस के बेटे थे सैयद बरकत हैदर

डॉ. कुमार विश्वास ने अपने ही अंदाज में चुटीले कमेंट करते हुए कहा कि ' मैं अलग तरीके बात करता हूं तो लोग उसके मायने भी अलग निकाल लेते हैं। इंदौर के एक कार्यक्रम में कॉलेज के चेयरमैन साहब ने कहा कि दिग्विजय सिंहजी सामने बैठे हैं और ये ही राहुल गांधीजी की पैदल यात्रा के संयोजक हैं। मैंने इसी बात को पलट कर कह दिया कि आज जो राहुल गांधी सड़क पर हैं उसके पीछे दिग्विजय सिंह हैं।

कुमार विश्वास ने कमलनाथ की हार पर भी उनके कथित सहयोगियों पर व्यंग कसा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ बड़े भावुक नेता हैं। उनके लोग कहते रहे कि सब बूथ अपने हैं, हम चुनाव जीतेंगे लेकिन बाद में पता चला कि वह रात में ही किसी और का हो गया और दूसरे दिन कांग्रेस का बूथ खाली…। कांग्रेस की सरकार गिरने पर कुमार विश्वास बोले— कमलनाथ सामने नाचने वाले लोगों को देखते रहे और पीछे से उनके 24 विधायक उन्हें चकमा देकर निकल गए…

एमपी कांग्रेस में बड़ी नियुक्ति, नाराज नेता को मनाने बना दिया अध्यक्ष

कुमार विश्वास ने पैसों के मामले में कांग्रेस पर कहा— इस मामले में कांग्रेस के लोग अच्छे हैं… कभी पैसे कम नहीं कराते… इनका तो लक्ष्य ही है खाओ…

कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास ने बीजेपी पर भी करारे वार किए। उन्होंने कहा— बीजेपी इवेंट में मास्टर है। जो चीज होती ही नहीं है, उसको भी इतने बेहतर तरीके से परोसती है कि जनता भरोसा कर ले।