मोहखेड़ . ग्राम पंचायत लावाघोघरी के बिडका ढाना में पेयजल समस्या से परेशान लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि दो दिन में समाधान नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। इस सम्बन्ध में शुक्रवार को पानी की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ईश्वर वाडिवा को अवगत कराया। उन्होंने पीएचई विभाग के अधिकारी को फोन पर समस्या बताते हुए समाधान के लिए कहा।
ग्रामीणों ने बताया कि मवेशियों तक के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने पीएचई विभाग से जल्द-जल्द से समस्या का निराकरण करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि वहीं दो दिन में समस्या का निराकरण नहीं होता है तो वे धरना -प्रदर्शन करेंगे । कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।