22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरपंच के अतिथि शिक्षक पर संशय बरकरार

शासकीय माध्यमिक शाला टेमनीशाहनी में अतिथि शिक्षक पद पर चयनित हुई ग्राम पंचायत भूली की सरपंच ममता गजेन्द्र घागरे के चयन को लेकर संशय बरकरार है।

2 min read
Google source verification
Due to skepticism of Sarpanch guest teacher

सरपंच के अतिथि शिक्षक पर संशय बरकरार

बीइओ ने मांगा मार्गदर्शन
सरपंच के अतिथि शिक्षक पर संशय बरकरार

पंाढुर्ना. शासकीय माध्यमिक शाला टेमनीशाहनी में अतिथि शिक्षक पद पर चयनित हुई ग्राम पंचायत भूली की सरपंच ममता गजेन्द्र घागरे के चयन को लेकर संशय बरकरार है। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में फिर एक बार आपत्तिकर्ता श्याम दिवाकर जोशी ने एसडीएम से अपनी शिकायत का निराकरण की जानकारी चाही। जिस पर टीएल की बैठक में उपस्थित बीईओ ने एसडीएम को ही कार्रवाई के लिए मार्गदर्शन मांगा।
एसडीएम ने इस नियुक्ति को गलत करार दिया परंतु मार्गदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी से मांगने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा अधिकारी को साफ कहा कि सरपंच को शासन से मानदेय प्राप्त होता है वो दूसरी पद पर रहकर मानदेय कैसे प्राप्त कर सकती है? एसडीएम ने इस सप्ताह के अंदर नियुक्ति को रद्द करने के लिए कहा है। जिसके बाद शिक्षा अधिकारियों के माथे पर सवालिया निशान साफ देखने को मिले। ईधर आवेदिका ममता के पति पूर्व सरपंच गजेन्द्र घागरे का कहना है कि मैंने पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही पत्नी का आवेदन भरा है। अतिथि शिक्षक कोई शासकीय नियमित पद नहीं है। जनसुनवाई में दो गरीब बुजुर्ग दम्पती ने गरीबी रेखा में नाम जोडऩे को लेकर और बेटे द्वारा मारपीट करने की शिकायत की है।
कामठीकलां का संयुक्त सर्वे करने के निर्देश
समय सीमा की बैठक में एसडीएम अतुल सिंह ने धारा 19 के प्रकाशन के पूर्व जलाशय निर्माण में कुल प्रभावित भूमि एवं भूमि पर स्थित परिसंपत्तियों की गणना करने के लिए तहसीलदार, वन परिक्षेत्र अधिकारी, लोक निर्माण, पीएचई, उद्यानिकी विभाग, राजस्व निरीक्षक, नपा परिषद के इंजिनियर्स को संयुक्त सर्वे कर मूल्यांकन गणना पत्रक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य नपा अधिकारी को निर्देशित किया कि जलाशय के लिए क्षेत्र के सीमाचिन्ह अंकित करे जिससे आगामी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। सभी विभागीय अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों और सीएम ऑनलाईन की शिकायतों का शिघ्र निपटारा करने के लिए कहा है।