22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

E-uparjan : सरकार को बेचना है खरीफ फसल जो 25 तक करा लें पंजीयन

धान, ज्वार व बाजरा के पंजीयन की अवधि बढ़ी

less than 1 minute read
Google source verification
Now third attack on paddy crop

Now third attack on paddy crop

छिंदवाड़ा/ खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा फसलों के उपार्जन के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब इन फसलों का उपार्जन के लिए 25 अक्टूबर तक पंजीयन कराया जा सकता है। इसी प्रकार मक्का, कपास, दलहन एवं तिलहन फसलों के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर धान के उपार्जन के लिए चार किसान पंजीयन केंद्र सारोठ, करेल, झिलमिली और देलाखारी में बनाए गए हैं तथा ज्वार व बाजरा के पंजीयन के लिए एक केंद्र पांढुर्ना में बनाया गया है। इसी प्रकार मक्का, कपास, उड़द, मूंग, अरहर, सोयाबीन, मूंगफली, तिल एवं रामतिल के पंजीयन के लिए कृषि उपज मंडी समितियों के अतिरिक्त 150 सहकारी संस्थाओं में पंजीयन केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष के पंजीकृत किसानों को भी इस वर्ष अपने पंजीयन का नवीनीकरण कराना होगा।