21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Municipal Corporation: हर एक उपभोक्ता पर 5000 रुपए से अधिक बकाया

ढाई साल से अधिक समय से नल जल प्रभार चुकता न करने वालों के कटेंगे नल कनेक्शन

2 min read
Google source verification
money.jpg

Man Wins Lottery Hours Before Selling House to pay off 50 Lakh Debts

छिंदवाड़ा। नगर निगम ऐसे बकायादारों पर सख्ती बरतने का मन बना चुका है, जिन्होंने ढाई साल से अधिक समय से नल जल का प्रभार चुकता नहीं किया है। निगम आयुक्त राहुल सिंह के निर्देश के बाद निगम का पेयजल विभाग 5000 रुपए से अधिक नल जल प्रभार के बकायादारों की सूची बना चुका है। बताया जा रहा है कि ऐसे बकायादारों से राशि नहीं मिलने पर कनेक्शन काटे जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार नगर निगम के 48 वार्डों में कुल 36041 वैध कनेक्शन हैं। इनमें से 2115 ऐसे नल जल उपभोक्ता हैं, जिन्होंने करीब ढाई साल से अधिक समय से पेयजल विभाग को जलकर जमा नहीं किया है। इन पर एक करोड़ 91 लाख रुपए बकाया हैं। इनमें वार्ड 10 के 193 उपभोक्ताओं पर 22 लाख रुपए से अधिक एवं वार्ड 24 के 268 उपभोक्ताओं पर 20 लाख रुपए से अधिक की राशि बकाया है।

59 फीसद राशि है कुल बकाया
पेयजल विभाग जल की वसूली के मामले में काफी पीछे है। 14 नवंबर तक मिले आंकड़ों के अनुसार नए एवं पुराने जलकर की 41 फीसद वसूली ही की गई। 10 करोड़ 10 लाख 76 हजार रुपए में से 4 करोड़ 5 लाख 92 हजार रुपए ही वसूल ही किए गए। इनमें इस सत्र की 45 प्रतिशत एवं गत सत्र की 28 प्रतिशत ही वसूली हुई है। पिछले सत्र की 72 फीसद बकाया वसूली में जहां पांच हजार रुपए से अधिक के बकाएदारों ने एक करोड़ 91 लाख रुपए रोक रखे हैं, वहीं पांच हजार से कम के बकायादारों ने भी करीब 62 लाख रुपए पेयजल विभाग के जाम किए हैं।

इनका कहना है
नल जल के पांच हजार रुपए से अधिक बड़े बकायादारों की सूची बनाई जा चुकी है, निगम आयुक्त के आदेश के बाद इन बकायादारों को नोटिस भी जारी किया जा रहा है। राशि जमा नहीं होने पर कनेक्शन विच्छेद करने की कार्रवाई की जाएगी।
विवेक चौहान, सहायक यंत्री निगम