
SURAT EDUCATION : खामियों को छुपाने के लिए नहीं करवा रहे हैं एक्रिडिएशन
छिंदवाड़ा/ कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा के निर्देशन में तीन दिवसीय मिडलाइन टेस्ट की गुरुवार से शुरुआत हो गई। इस दौरान जिले के शासकीय प्राइमरी तथा मिडिल स्कूलों में कक्षा तीसरी से आठवीं तक के एक लाख 43 हजार 190 बच्चों की दक्षता का परीक्षण किया जाएगा। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल की गाइडलाइन के तहत जिले की 2637 प्राइमरी तथा 1038 मिडिल स्कूलों के विद्यार्थियों का कक्षानुरूप निर्धारित दक्षता, कौशल अर्जित करने, शिक्षा की गुणवत्ता सुश्निश्चित करने तथा बच्चों की प्रगति टे्रक किया जाना है। जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी जीएल साहू ने बताया कि किन्हीं कारणों से कोई बच्चा अनुपस्थित रहता है तो उससे सम्पर्क कर उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी तथा आगामी दिनों में संबंधित छात्र का टेस्ट लिया जाएगा। डीपीसी साहू ने बताया कि मिडलाइन टेस्ट के लिए प्रधानाध्यापक, बीएसी तथा सीएसी का उन्मुखीकरण पूर्व में किया जा चुका है। साथ ही आवश्यक सामग्रियां भी उपलब्ध करा दी गई है। टेस्ट के बाद बच्चों के पोर्ट फोलियो फाइल रिकॉर्ड संधारित किए जाएंगे तथा प्रगति-उपलब्धि को पालकों के साथ साझा किया जाएगा।
शाला मित्र करेंगे परीक्षण
मिडलाइन टेस्ट के लिए प्रायोगिक तौर पर 734 स्कूलों में प्रति परीक्षण शाला मित्रों द्वारा किया जाएगा। इसके लिए जनशिक्षक, बीएसी, डाइट के छात्राध्यापक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों का चयन किया जाएगा। बताया जाता है कि चार एवं चार अक्टूबर को शाला में उपस्थित रहकर शाला मित्र मिडलाइन टेस्ट पूर्ण कराएंगे तथा मिडिल स्कूलों के प्रधानपाठक अपने पोषक स्कूलों का प्रतिपरीक्षण करेंगे।
Published on:
04 Oct 2019 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
