31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Education: पहाड़ी पर लगा एनएसएस का साहसिक शिविर

शिविर सिमरिया के पहाडिय़ों पर लगाया गया।

2 min read
Google source verification
Education: पहाड़ी पर लगा एनएसएस का साहसिक शिविर

Education: पहाड़ी पर लगा एनएसएस का साहसिक शिविर


छिंदवाड़ा. युवाओं में साहसिक गतिविधियों में सहभागिता के उद्देश्य से डेनियलसन कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा ग्राम सिमरिया में एक दिवसीय ट्रैकिंग कैंप का आयोजन किया गया। शिविर सिमरिया के पहाडिय़ों पर लगाया गया। शुभारंभ अवसर पर संस्था की प्राचार्य प्रो. स्मृति हाबिल ने स्वयंसेवकों से कहा कि ऐसे शिविर युवाओं में साहसिकता के गुणों का विकास करते हैं। इसलिए युवाओं को इसमें जरूर भाग लेना चाहिए। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रविंद्र नाफड़े के निर्देशन में इकाई के 25 स्वयंसेवकों ने शिविर में भाग लेकर प्रकृति के सौंदर्य एवं साहसिकता के गुणों को सीखा। शिविर का शुरुआत सिमरिया के हनुमान मंदिर के दर्शन के साथ हुआ। इसके पश्चात स्वयंसेवक लगभग 7 किलोमीटर की ट्रैकिंग करते हुए सिमरिया की पहाडिय़ों पर पहुंचे। प्रकृति की सुरम्य वादियों का लुफ्त उठाते हुए औषधि पौधों की जानकारी भी प्राप्त की। ट्रैकिंग दल की फ्रंट लीडर मनीषा ने स्वयंसेवकों को पाधों के औषधीय गुणों की जानकारी प्रदान की। दल के गोपाल नायक ने वन के महत्व एवं उनसे प्राप्त होने वाले जड़ी बूटियों की जानकारी दी। शिविर में रविकांत धुर्वे, अभय उइके, मुकेश प्रजापति, नरेश शीलू, विजय प्रजापति, सुरेंद्र शीलू, जतिन पंचेश्वर सहित अन्य शामिल रहे।

छात्रवृत्रि के लिए ऑनलाइन आवेदन ही होंगे मान्य
छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 में नवीन प्रवेशित छात्राओं के लिए गांव की बेटी योजना एवं प्रतिभा किरण योजना में आवेदन करने हेतु छात्रवृत्ति पोर्टल दो पर आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी ने सभी कॉलेज प्राचार्यों को विस्तृत निर्देश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में नवीन प्रवेशित छात्राओं के लिए गांव की बेटी योजना एवं प्रतिभा किरण योजना में आवेदन करने हेतु छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, जिसकी अंतिम तिथि 20 जनवरी निर्धारित की गई है। विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी ने प्राचार्यों से कहा है कि इस प्रकरण में संस्थाओं में नवीन प्रवेशित छात्राओं को गांव की बेटी योजना एवं प्रतिभा किरण योजना में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अवगत कराएं। नवीन प्रवेशित छात्राओं के द्वारा ऑनलाइन आवेदन नहीं करने की स्थिति में संस्थाओं से प्राप्त ऑफलाइन आवेदन किसी भी स्थिति में मान्य नहीं किए जाएंगे।

Story Loader