
अधिकारियों सहित संकुल प्रभारियों पर लग रहा लापरवाही बरतने का आरोप
छिंदवाड़ा/ कोविड-19 की वजह से समस्त स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्थाएं बंद है, जिसकी वजह से विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता में विपरित प्रभाव पड़ सकता है। इस वजह से शासन ने ऑनलाइन शैक्षणिक व्यवस्था की शुरूआत की है तथा कक्षा एक से आठवीं तक की किताबों को विभागीय पोर्टल पर अपलोड किया है।
पहली से आठवीं तक किताबें हुई ऑनलाइन
वहीं कक्षा नवमीं से बारहवीं तक की सेवाओं को 13 अप्रैल 2020 से शुरू करने की योजना है। बताया जाता है कि एनसीइआरटी ने दीक्षा पोर्टल तो स्कूल शिक्षा विभाग ने विमर्श पोर्टल पर किताबों को अपलोड किया है। विभागीय पोर्टल से 300 से अधिक पुस्तकों को विद्यार्थी पढ़ सकेंगे तथा आवश्यक मटेरियल डाउनलोड भी कर सकेंगे।
स्थानीय कक्षाओं में एनसीइआरटी की किताबें रहेगी मान्य -
शासन के निर्देश पर कक्षा नवमीं एवं ग्यारहवीं में भाषा विषयों की किताबें एनसीइआरटी की मान्य रहेगी। साथ ही कक्षा नवमीं में सामाजिक विज्ञान, हिन्दी विशिष्ट, हिन्दी सामान्य, अंग्रेजी विशिष्ट, अंग्रेजी सामान्य, संस्कृत और उर्दू शामिल है। वहीं कक्षा 11वीं में हिन्दी विशिष्ट-सामान्य, अंग्रेजी विशिष्ट-सामान्य, संस्कृत व उर्दू विषयों को शामिल किया गया है।
विषयवार बनाएं गए सोशल ग्रुप -
कक्षा नवमीं से बारहवीं की व्यवस्थाएं 13 अप्रैल से शुरू होनी है, जिसके लिए जिले में विषयवार शिक्षकों के 13 सोशल गु्रप बनाए गए है। साथ ही संकुल एवं स्कूल स्तर पर पालकों के ग्रुप बनाए गए है, जिनमें शैक्षणिक मटेरियत उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा केबल नेटवर्क पर भी प्रसारण किए जाने की योजना बनाई गई है।
- अरविंद चौरगड़े, जिला शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा
Published on:
12 Apr 2020 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
