scriptEducation: परीक्षाओं के साथ ही मूल्यांकन कार्य में भी जुटा विश्वविद्यालय | Education: University also engaged in evaluation work | Patrika News
छिंदवाड़ा

Education: परीक्षाओं के साथ ही मूल्यांकन कार्य में भी जुटा विश्वविद्यालय

कुलपति के सख्त निर्देश पर हो रहा काम, जून माह में अधिकतर रिजल्ट देने की तैयारी

छिंदवाड़ाJun 08, 2023 / 11:01 am

ashish mishra

result_new.jpg
छिंदवाड़ा. राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय द्वारा इस बार सभी परीक्षाओं का रिजल्ट समय पर जारी कर दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय परीक्षा के आयोजन के साथ ही उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य भी करा रहा है। जून माह में अधिकतर रिजल्ट जारी करने की तैयारी है। दरअसल पिछले तीन वर्षों में विश्वविद्यालय ने कई कक्षाओं के न ही समय पर परीक्षा कराई और न ही समय पर रिजल्ट जारी किया। ऐसे में विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सहित अन्य जगहों पर भी शिकायत की। इस बार कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्र ने समय पर परीक्षा और रिजल्ट देने के लिए सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। समय अंतराल पर वह मीटिंग लेकर अपडेट भी ले रहे हैं। विश्वविद्यालय में स्टॉफ छुट्टी के दिन भी कार्य कर रहे हैं। इसका परिणाम यह रहा कि विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन बाद स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के हिंदी, इतिहास, अंग्रेजी, बायोटेक, फिजिक्स, एमएसडब्ल्यू विषय के रिजल्ट तैयार हो चुके हैं। दो दिन बाद परिणाम घोषित हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 25 मार्च से 12 अप्रेल के बीच हुई थी।
चारों जिलों से ले रहे मदद
विश्वविद्यालय द्वारा समय पर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराने के लिए संबद्ध चारों जिलों सिवनी, बालाघाट, बैतूल एवं छिंदवाड़ा के नोडल कॉलेज से मदद ली जा रही है। 10 से अधिक टीम बनाकर इस पर निगरानी की जा रही है। इसके अलावा जबलपुर में भी विषय विशेषज्ञों से सहयोग लेकर मूल्यांकन कार्य कराया जा रहा है।
त्रुटियां सामने होने पर विद्यार्थियों ने किया था विरोध
तीन माह पहले स्नातक प्रथम वर्ष का रिजल्ट विश्वविद्यालय ने घोषित किया था। इसमें कई त्रुटियां सामने आई थी। कई विद्यार्थियों को एक समान अंक दे दिए गए थे। कई विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल में अंक ही नहीं मिले थे। ऐसे में विद्यार्थियों ने काफी विरोध जताया था। विश्वविद्यालय ने टीम गठित कर मामले की जांच कराई। इसमें पता चला कि स्नातक प्रथम वर्ष में नई शिक्षा नीति के तहत ग्रेडिंग सिस्टम सहित अन्य वजहों से यह सब समस्या आई। हालांकि दोबारा ऐसी त्रुटि की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए विश्वविद्यालय ने पहले ही व्यवस्थाएं बना ली हैं।

इनका कहना है…
जून माह में सभी रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। दो दिन बाद कुछ विषयों के रिजल्ट भी जारी कर दिए जाएंगे। मूल्यांकन कार्य में चारों जिलों के नोडल कॉलेज से मदद ली जा रही है। इस बार त्रुटि न हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मेघराज निनामा, कुलसचिव, आरएसएस विवि, छिंदवाड़ा

Hindi News / Chhindwara / Education: परीक्षाओं के साथ ही मूल्यांकन कार्य में भी जुटा विश्वविद्यालय

ट्रेंडिंग वीडियो