10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भ्रमण में बच्चों ने तकनीकी ज्ञान

पिकनिक का आनंद उठाया  

less than 1 minute read
Google source verification
भ्रमण में बच्चों ने तकनीकी ज्ञान

भ्रमण में बच्चों ने तकनीकी ज्ञान

खैरवानी/हनोतिया. विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान में वृद्धि के साथ-साथ विद्यार्थियों को पढ़ाई से हटकर खुशनुमां माहौल प्रदान करने के लिए शासन की मंशानुसार शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत सोमवार को विकासखंड अन्तर्गत चार ग्रामीण अंचल के स्कूलों ने एफडीडीआई सहित आईटीआई कौशल प्रशिक्षण केन्द्र छिन्दवाड़ा का भ्रमण किया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ पिकनिक का आनंद उठाया।
इस दल के प्रभारी पी.के. दर्यापुरकर व संतोष यदुवंशी ने जानकारी देते हुये बताया कि विकासखंड के स्कूलों में से श्रेष्ठ बच्चें जिन्होंने अच्छा परीक्षा परिणाम लाया है उन्हें शैक्षणिक भ्रमण के लिए तकनीकी क्षेत्र की जानकारी प्रदान करने के लिए तकनीकी संस्थानों में ले जाया जा रहा है । ताकि बच्चे अभी से कॅरियर एवं तकनीकों की जानकारी से अवगत हो सके। इस शैक्षणिक भ्रमण में विकासखंड का हाई स्कूल हनोतिया, बगदरी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुर्रीकला व बाम्हनवाड़ा के विद्यार्थियों ने तकनीकी ज्ञान प्राप्त किया।