17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी खबर.. शहर की प्यास बुझाने वाले डैम में आया सवा मीटर पानी

उमरेठ, मोरडोंगरी, सांवरी क्षेत्र में अच्छी बारिश का असर

less than 1 minute read
Google source verification
Heavy Monsoon Rain in kota

Heavy Monsoon Rain in kota

माचागोरा बांध का जल स्तर पहुंचा 619.50 मीटर

छिंदवाड़ा. सावन मास में लगातार हो रही बारिश के चलते कन्हरगांव डैम में शनिवार शाम चार बजे तक एलएसएल (तल) से सवा मीटर पानी संग्रहित हो गया। इससे जल संसाधन विभाग और नगर निगम के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। मौसम को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि पहली बार सूखे इस डैम में पानी की आवक से निर्धारित क्षमता 713.80 मीटर का लेवल आ जाएगा। इस डैम से छिंदवाड़ा शहर की पेयजल आपूर्ति जुड़ी हुई है।
जल संसाधन विभाग के मुताबिक कन्हरगांव डैम का एलएसएल 705.22 मीटर पर है। उमरेठ, मोरडोंगरी, उमरानाला और मोहखेड़ क्षेत्र में अच्छी बारिश होने पर स्थानीय नदी-नालों का पानी लगातार डैम में पहुंचा। इससे पानी का स्तर शनिवार शाम तक 707 मीटर तक पहुंच गया। एलएसएल से सवा मीटर पानी आने का अर्थ यह है कि छिंदवाड़ा शहर को दो माह की पेयजल आपूर्ति का पानी मिल जाएगा। विभागीय कर्मचारी कह रहे हैं कि लगातार बारिश से नदी-नालों में पानी का फ्लो बढ़ रहा है। यह सिलसिला जारी रहा तो इस माह अगस्त में ही डैम में अच्छी रिकवरी हो जाएगी। डैम से पेयजल आपूर्ति के अलावा किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया जाता है। इधर, माचागोरा बांध में भी पानी का स्तर 619.50 मीटर पर पहुंच गया। इस डैम की क्षमता 625.75 मीटर है।

निगम कर्मचारियों ने लिया जायजा

कन्हरगांव डैम में जलभराव शुरू होने की जानकारी मिलते ही निगम की जलप्रदाय शाखा के इंजीनियर आरके सहस्त्रबुद्धे ने कर्मचारियों के साथ निरीक्षण किया और जमा पानी की स्थिति देखी। अभी नगर निगम पेयजल के लिए कुलबेहरा नदी में आए पानी का भी उपयोग कर रहा है। अच्छी बारिश से डैम में होने वाले जलभराव से शहर की चिंता दूर होगी।